Divya Pahuja: गुरुग्राम में एक 27 साल की मॉडल की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मृतक मॉडल की पहचान दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मॉडल की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिन ने आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया है जब ये मॉडल की डेडबॉडी को होटल से नीले रंग की BMW में रखकर ले जा रहे थे। पुलिस को गुरुग्राम के जिस होटल से दिव्या पाहुजा की डेडबॉडी मिली है उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है और होटल के सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए है।
कौन थी दिव्या पाहुजा?
दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) हरियाणा के गैंगस्टर रहे संदीप गडोली (Sandeep Gadoli) की प्रेमिका थी। संदीप गाडोली का साल 2016 में गुरुग्राम पुलिस ने एनकाउंटर किया था। गुरुग्राम पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल भी खड़े हुए थे। दिव्या पाहुजा मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत के मामले में भी आरोपी थी और उसे कुछ महीने पहले ही जमानत मिली थी। सात फरवरी, 2016 को मुंबई के एक होटल में गैंगस्टर संदीप गडोली की हुई हत्या के सिलसिले में पाहुजा को करीब सात साल पहले गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार रात पांच लोग मॉडल दिव्या पाहुजा को कथित रूप से होटल में ले गये और वहां पाहुजा के सिर में गोली मार दी।
गुरुग्राम के एक होटल में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या. हत्या के बाद मॉडल की लाश को आरोपी बीएमडब्ल्यू (BMW Car) में लेकर भाग गए. देखें कैसे लाश को कमरे से बाहर लाया गया. #Gurugram #Divyapahuja #Modelmurder @gurgaonpolice pic.twitter.com/Kn75En9nFp
— Sunil Maurya (@smaurya_journo) January 3, 2024
क्या था दिव्या पाहुजा पर आरोप?
मुंबई पुलिस ने दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja),उनकी मां और पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था। इन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से गैंगस्टर को मार डाला था। मुंबई पुलिस के मुताबिक गडोली को उसकी महिला मित्र पाहुजा की मदद से फंसाया गया था और फर्जी मुठभेड़ में उसे मार दिया था। मुबंई पुलिस ने कहा था वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंदर गुर्जर एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह चलाता था और उसने गडोली का सफाया करने के लिए कथित रुप से हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची थी।
गैंगस्टर की बहन पर हत्या का शक
पुलिस के अनुसार दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) की हत्या के मामले में गुरुग्राम के सिटी प्वांइट होटल के मालिक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार दिव्या के परिवार से पुलिस को सूचना मिली थी। बेटी अभिजीत जो सिटी प्वांइट होटल का मालिक उसके साथ गई है। उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है बेटी लौटी नहीं है। इसके बाद जब पुलिस होटल पहुंची और वहां पर जांच की। इस दौरान सीसीटीवी देखी तो अपराध का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। दिव्या के परिवार ने गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन पर हत्या का शक जताया है।
ये भी पढ़ें: ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ कौन है ये भजन गाने वाली स्वाति मिश्रा, PM मोदी भी तारीफ कर बोल चुके हैं ये बात