Champions Trophy 2025 : अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है। इसके लिए टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता टीम के स्क्वाड के बारे में चर्चा कर रहा है। हालांकि टीम किस तरीके कि रहेगी इस बारे में अभी तक आखिरी फैसला नहीं आया है। आस है कि जल्द ही टीम के बारे में सभी को पता चल जाएगा। ऐसे में अब टीम में एक खिलाड़ी को लेकर चर्चा जोरों पर है, जो बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को लेकर जाना जाता है। टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ी को विकेटकीपिंग का जिम्मेदारी सौंपना चाहता है जो बल्ले से भी कमाल दिखा सके।
कौन होगा Champions Trophy 2025 में विकेटकीपर?
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में विकेटकीपर के तौर पर किस खिलाड़ी को लिया जाए ये संशय काफी समय से चल रहा है। ऐसे में कई खिलाड़ियों के नाम इसके लिए शामिल हो रहे है। जिसमें ऋषभ पंत, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी शामिल है। लेकिन इन सभी के बीच एक खिलाड़ी के नाम पर मोहर लगना संभव लग रहा है। जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ टीम में अच्छी बल्लेबाजी के लिए भी अच्छा विकल्प हो सकता है।
KL Rahul बन सकते हैं टीम के विकेटकीपर
हम बात कर रहे हैं टीम के धुरंधर खिलाड़ी केएल राहुल कि जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते है। टीम के अनुभवी खिलाड़ी होने के साथ उनमें वो प्रतिभा है जो टीम को साथ लेकर इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में चलने कि हो सकती है। ऐसे में टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को ये जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके साथ ही ये पहली बार नहीं होगा जब उन्हें ये जिम्मेदारी दी जाएगी।
वर्ल्ड कप 2023 में भी निभा चुके हैं ये भूमिका
राहुल इससे पहले भी कईं मौकों पर टीम के लिए विकेटकीपिंग करते आए है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी से भी अच्छी प्रतिभा दिखाई थी। तो अब देखना होगा कि आने वाली इस चैंपियंस ट्रॉफी में वह कैसे निखर के सामने आते है। और अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खेलते है तो फैन्स को भी उनसे काफी उम्मीद होने वाली है।
BGT सीरीज में कैसा रहा राहुल का प्रदर्शन?
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले बात करें ऑस्ट्रेलिया में हुई पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज कि तो केएल राहुल भी टीम के सदस्य रहे थे। वह पूरी सीरीज में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 30.67 की औसत से 276 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे, साथ ही जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन रहा था।
यह भी पढ़ें : हो गया फाइनल! IPL 2025 में विराट कोहली ही करेंगे आरसीबी की कप्तानी, हेड कोच ने किया ऐलान