Team India:टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल ओपनर्स में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में न सिर्फ बड़ी पारियां खेली है, बल्कि टीम इंडिया (Team India) को कई अहम मैचों में जीत भी दिलाई है। लेकिन हिटमैन अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है, वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके है, माना जा रहा है कि वह वनडे फॉर्मेट से भी जल्द संन्यास ले सकते है।
संन्यास के बाद टीम इंडिया के लिए उनकी जगह भरना एक बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की नज़र कुछ युवा और भरोसेमंद बल्लेबाजों पर है, जो भविष्य में टीम के स्थायी ओपनर बन सकते हैं।
रोहित शर्मा के बाद इन 3 ओपनर्स से उम्मीद

1. शुभमन गिल
शुभमन गिल को पहले से ही टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। उनकी बल्लेबाजी में क्लास, तकनीक और धैर्य का बेहतरीन मेल है। गिल ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में अपनी काबिलियत साबित कर चुके है। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। लंबे शॉट खेलने के साथ-साथ पारी संभालने की क्षमता उन्हें पहले विकल्प के रूप में मजबूत बनाती है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 होगा आखिरी टूर्नामेंट इन 3 खिलाड़ियों का, फिर नहीं पहनेंगे नीली जर्सी
2. केएल राहुल
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी हिटमैन के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। उन्होंने कई मौकों पर बतौर ओपनर खुद को साबित किया है।। टेस्ट और वनडे में राहुल अपनी काबिलियत पहले ही साबित कर चुके है।
ऐसे में माना जा रहा है कि टी20 क्रिकेट में राहुल की शानदार वापसी हो सकती है, ऐसे में रोहित शर्मा के बाद चयनकर्ता टीम इंडिया (Team India) के ओपनर के तौर पर राहुल एक मजबूत दावेदार माने जा रहे है।
3. यशस्वी जायसवाल
युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट और टी20 दोनों में शानदार शुरुआत की है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी पावरप्ले में विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव डालने का काम करती है। जायसवाल के पास तेजी से रन बनाने की क्षमता के साथ-साथ लंबी पारी खेलने का टैलेंट भी है।
खास बात यह है कि वे स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वे टीम इंडिया (Team India) में रोहित की कमी को काफी हद तक पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 124 साल की ‘मिंता देवी’ कौन? जिसकी आड़ में प्रियंका गांधी समेत सांसदों ने मचाया बवाल