Who Will Miss Ipl 2026? All 10 Teams Release Players List

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2026 के मिनी नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कई बड़े नाम रिलीज किए जा सकते है, इस दौरान प्रसशंकों द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है की फाफ डू प्लेसिस, मुकेश कुमार, टी नटराजन और दुश्मन्था चमीरा जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्रदर्शन भी कुछ अच्छा नहीं रहा था। इस दौरान टीम कई बड़े परिवर्तन कर सकती है, जिसको लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है। आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी नीलामी से पहले टीम कप्तान ऋषभ पंत, स्टार बैटर डेविड मिलर समेत मयंक यादव, शमार जोसेफ और रवि बिश्नोई जैसे बड़े नामों को रिलीज कर सकती है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुए 7 नाम, सूर्यकुमार यादव समेत 3 दिग्गज बाहर!

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...