Who Will Play The Final Of Ipl 2025? Listen To Sunil Gavaskar'S Shocking Prediction

Sunil Gavaskar: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। आईपीएल 2025 धीरे धीरे अपने अंतिम चरणों में आ गया है जहां सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही है। इन सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी भविष्यवाणी की हैं जिसमें उन्होंने उन 2 टीमों के नाम बताएं है जो इस साल के आईपीएल का फाइनल खेलेगी। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से……

Sunil Gavaskar ने की भविष्यवाणी

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल ही में आईपीएल 2025 के फाइनल में खेलने वाली 2 टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक आईपीएल 2025 का फाइनल गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: कमेंट्री करने के लिए करोड़ों फीस लेते हैं ये कमेंटेटर, IPL 2025 में खेलने वाले क्रिकेटर की भी नहीं है इतनी सैलरी

दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें, आईपीएल 2025 में अब तक गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के एकदम करीब है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि इस सीजन दोनों टीमें जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है उसे देख ऐसा लग रहा है कि आईपीएल 2025 का फाइनल इन दोनों टीमों के बीच ही खेला जाएगा।

पहले खिताब की तलाश ने RCB

आपको बता दें, शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस पहले भी एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, तो वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की तैयारी में है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की भविष्यवाणी सच साबित होती हैं या नहीं।

प्वाइंट टेबल में टॉप पर यह टीम

बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जिसे आरसीबी ने अपने नाम कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस को पछाड़कर प्वाइंट टेबल पर टॉप-1 पर कब्जा कर लिया है। फिलहाल उनके खाते में अधिकतम 14 अंक हैं। जीटी दूसरे पायदान पर काबिज है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को चौथे नंबर पर आना पड़ा। ऐसे में आरसीबी और जीटी के दमदार प्रदर्शन को देख ऐसा माना जा रहा है कि फाइनल में इन्हीं दोनों टीमों के बीच भिड़त होगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच खूनी कांड! क्रिकेट के विवाद में आरोपियों ने शख्स की पीट-पीटकर कर दी हत्या