Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी कमर कस ली है। कंगारुओं के साथ सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी सुर्खियों में छाया हुआ है। आपको बता दें, इस भारतीय खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है। इन्होंने कई बार अपने प्रदर्शन से कंगारुओं के पसीने छुड़ाए हैं। खास बात तो यह है कि ये खिलाड़ी ना तो रोहित शर्मा हैं और ना ही बुमराह, तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
Team India के इस खिलाड़ी पर होगा सबका ध्यान
टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से होना है। इस सीरीज में एक बार फिर सबकी नजरें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी रहेंगी। कोहली कुछ दिनों से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कैसे करते हैं। वैसे कोहली का विराट इतिहास इस बात की गारंटी देता है कि वो कंगारू गेंदबाजों की एक बार फिर धज्जियां उड़ाने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कैसे रहे आँकड़े
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेली 16 टेस्ट पारियों में कुल 992 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से कुल 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 62 है, जो कि किसी भी देश में उनका बेस्ट औसत है। वैसे न्यूजीलैंड में कोहली का टेस्ट औसत 71.33 है, लेकिन वहां उन्होंने महज 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाजों का औसत 50 से ज्यादा है। जिसमें विराट के अलावा सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और मोहिंदर अमरनाथ शामिल हैं। आपको बता दें विराट कोहली का औसत इन सभी दिग्गजों से ज्यादा है।
शतक जड़ने में सबसे तेज ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने के मामले में विराट कोहली सबसे तेज हैं। उनके बाद गोम्स ने हर 3.75 पारियों में शतक लगाए थे। गावस्कर ऑस्ट्रेलिया में 3.8 प्रति पारी की दर से शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में फेल होने की दर भारतीय बल्लेबाजों में सबसे कम है. कोहली ने 20 से कम स्कोर महज 31.25 फीसदी पारियों में बनाए हैं।
तीसरे टी20 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस को दिया झटका, इस फॉर्मेट से कर दिया संन्यास का ऐलान