15 महीनों बाद Wtc के फाइनल में आखिरकार क्यों हुई अजिंक्य रहाणे की वापसी, जानें कारण
15 महीनों बाद WTC के फाइनल में आखिरकार क्यों हुई अजिंक्य रहाणे की वापसी, जानें कारण

Ajinkya rahane:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल 7 जून से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हर किसी को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। यह लगातार दूसरा मौका होगा जब भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए उतरेगी। हाल ही में आईपीएल के बीचो-बीच में भारतीय बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा इस फाइनल के लिए कर दी है। इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अगर किसी खिलाड़ी के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह अजिंक्य रहाणे है। आइए आपको बताते हैं भारतीय बोर्ड ने आखिर किस वजह से अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम में शामिल किया है जिसकी तीन बड़ी वजह हो सकती है।

मिडल ऑर्डर

15 महीनों बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आखिरकार क्यों हुई अजिंक्य रहाणे की वापसी, जान लीजिए ये 3 बड़े कारण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अजिंक्य रहाणे को भी शामिल किया गया है। रहाणे को इस वजह से भी शामिल किया गया है क्योंकि उनके पास मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की भरपूर क्षमता है। चूंकि श्रेयस अय्यर अब चोटिल हो चुके हैं जिसकी वजह से ही अजिंक्य (Ajinkya rahane) मध्यक्रम में बल्लेबाजी का दारोमदार संभाल सकते हैं।

अपार अनुभव

15 महीनों बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आखिरकार क्यों हुई अजिंक्य रहाणे की वापसी, जान लीजिए ये 3 बड़े कारण

अजिंक्य रहाणे का अनुभव भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहद काम आएगा। सिर्फ बल्लेबाजी को लेकर ही नहीं बल्कि कप्तानी को लेकर भी अजिंक्य रहाणे कप्तान रोहित शर्मा को उचित सलाह दे सकते हैं क्योंकि अभी तक उन्होंने 82 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। विदेशी सरजमीं पर वैसे भी अजिंक्य रहने का बल्ला खूब बोलता है और इसी वजह से उनके टीम में शामिल होने से भारतीय टीम को उनका अनुभव बहुत काम आएगा।

मौजूदा फॉर्म

15 महीनों बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आखिरकार क्यों हुई अजिंक्य रहाणे की वापसी, जान लीजिए ये 3 बड़े कारण

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) भले ही लंबे वक्त से अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में नहीं खेल सके हो लेकिन उनकी हालिया फॉर्म बहुत शानदार रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे रहाणे ने अभी तक 5 मुकाबलों में 200 से भी ज्यादा रन बना दिए है। कहीं ना कहीं उनके इस फॉर्म को देखते हुए भारतीय बोर्ड ने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मौका दिया है और अब सबको यह उम्मीद है कि अजिंक्य भी भारतीय बोर्ड के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें:- ‘जिया हो बिहार के लाला’ मुकेश कुमार ने बैक टू बैक फेंकी यॉर्कर, आखिरी ओवर में हैदराबाद के हाथों से छिन ली जीती हुई बाजी

MI vs PBKS: सूर्या की चमक पड़ी फीकी, ग्रीन की धुंआधार पारी गई बर्बाद, आखिरी ओवर में अर्श ने मुंबई के जबड़े से छीनी हारी हुई बाजी

"