Why-Did-Sara-Ali-Khan-Arrive-At-Saif-And-Kareenas-Wedding-Dressed-Up-Told-The-Shocking-Truth

Sara Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से साल 1991 में शादी की थी। जब दोनों की शादी हुई थी तब सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे। शादी के बाद कपल के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया। दोनों साल 2004 में तलाक ले लिया। अमृता सिंह ने अकेले अपने बच्चों की परवरिश की। अमृता से तलाक के बाद सैफ की जिंदगी में करीना कपूर आईं और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। सैफ और करीना की शादी में उनके दोनों बच्चे भी शामिल हुए थे। इस शादी में अमृता सिंह ने कुछ ऐसा काम किया था जिसके बारे में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने खुलासा किया।

सैफ-करीना की शादी में पहुंची थी Sara Ali Khan

सैफ और करीना की शादी में सज-धज कर क्यों पहुंची थी सारा अली खान, अमृता सिंह ने बताई होश उड़ाने वाली सच्चाई

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी सौतेली मां करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। वो इस बारे में कई बार बता चुकी हैं। किसी भी त्योहार पर सारा और इब्राहिम सैफ और करीना के घर पार्टी करने के लिए जाते हैं। सारा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की थी। सारा ने बताया था कि उनकी मां अमृता सिंह ने खुद सैफ-करीना की शादी में उन्हें तैयार करके भेजा था। उस समय सारा 17 साल की थीं। शादी से सारा और इब्राहिम के फोटोज भी वायरल हुए थे।

Sara Ali Khan ने अमृता सिंह के बारे में कही ये बात

Sara Ali Khan-Amrita Singh
Sara Ali Khan-Amrita Singh

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि करीना और मैं दोस्त हैं। उन्हें प्यार करना और स्वीकार करना मेरे लिए इसलिए भी आसान था, क्योंकि मेरे पास मां है, जिन्होंने मुझे हर चीज को महसूस करने में मदद की है। उन्होंने ही मुझे करीना और मेरे पिता की शादी के लिए तैयार किया था। सारा ने आगे कहा था, जब आपके पास ऐसी मां हो जो बोले ये इयररिंग मत पहनो, दूसरी चांदबाली पहनो, और घर पर भी ऐसा ही खुशनुमा माहौल हो तो आप हर चीज को आसानी से स्वीकार कर लेते हो।

रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही शुभमन गिल बनेंगे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान, कोच ने खुलासा कर मचाई सनसनी

करीना की फैन है Sara Ali Khan

Sara Ali Khan-Kareena Kapoor
Sara Ali Khan-Kareena Kapoor

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने खुलासा किया था कि वो करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं। वो हमेशा से करीना के कभी खुशी कभी गम के किरदार पू की फैन रही हैं। वो करीना के क्लोज भी हैं। वो करीना के जन्मदिन पर भी पोस्ट शेयर करती हैं। वहीं सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी दो फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं। अब वो जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ मैट्रो इन दिनों में नजर आने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: शेख हसीना के बाद ये मुस्लिम नेता संभालेंगे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, रह चुके हैं नोबल पीस पुरस्कार विजेता