Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 ) में भारत ने धमाकेदार जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. लेकिन मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना शुरू हो गई. जीत का जश्न मनाने के बजाय रिंकू ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
एल्विश यादव से जुड़ा कनेक्शन
View this post on Instagram
दरअसल, ट्रोलिंग की शुरुआत तब हुई जब रिंकू सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव को बधाई दी. यह बधाई उस वक्त आई जब एल्विश हाल ही में विवादों में घिरे हुए थे. कई फैंस को यह बात खटक गई कि एक राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेटर ऐसे विवादित शख्सियत से पब्लिक प्लेटफॉर्म पर जुड़ाव दिखा रहा है.
फैंस ने जताई नाराजगी

फैंस का कहना है कि रिंकू सिंह को अपनी छवि का ख्याल रखना चाहिए. क्रिकेट फैंस ने सवाल उठाए कि क्या उन्हें ऐसे समय पर एल्विश से जुड़ना जरूरी था जब वह कानूनी और सोशल मीडिया विवादों से घिरे हैं. ट्विटर (अब एक्स) पर #RinkuSingh ट्रेंड करने लगा, जहां लोगों ने उनके इस कदम की आलोचना की.
रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 ) में शानदार बल्लेबाजी की थी और फाइनल मुकाबले में उनका योगदान जीत की कुंजी बना. बावजूद इसके, उनकी चर्चा खेल से ज्यादा सोशल मीडिया पर एल्विश यादव से जुड़े पोस्ट को लेकर हो रही है.
खिलाड़ी की मेहनत पर फेरे पानी
कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि ऐसे विवाद खिलाड़ी की मेहनत और उपलब्धियों पर पानी फेर देते हैं. हालांकि, रिंकू के कुछ समर्थकों ने कहा कि यह उनका निजी मामला है और केवल एक दोस्त को बधाई देना गलत नहीं माना जाना चाहिए. उनका मानना है कि क्रिकेटर को उनकी परफॉर्मेंस से जज किया जाना चाहिए, न कि सोशल मीडिया एक्टिविटी से।