वैसे तो कहा जाए तो हर फील्ड में आजकल परिवरवाद और सेटिंग का खेल चलने लगा है, लेकिन, क्रिकेट एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ खिलाड़ी की प्रतिभा ही सबकुछ होती है। मगर कभी-कभी कुछ ऐसे भी समीकरण बैठ जाते हैं जिनके कारण क्रिकेट को भी बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। ठीक ऐसा ही इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) के साथ भी देखने को मिल रहा है। टीम में बीते कुछ समय से उन्होंने कोई खास कमाल नहीं दिखाया है और उसके बावजूद भी उनको ओर मौके दिए जा रहे हैं तो सवाल खड़े होने ही थे?
रियान के अंकल हैं मनेजमेंट का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असम के क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) के चाचा राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट में हैंराग को आईपीएल 2023 के दौरान खूब आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। टूर्नामेंट का 16वां सीजन चल रहा है। बल्लेबाज रियान पराग 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं और तब से लेकर अब तक ज्यादातर मौकों पर या यूं कहें कि हमेशा से ही उनका बैट खामोश ही रहा है।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर खरा ना उतरने के बाद भी मैनेजमेंट उनका भरपूर समर्थन कर रही है तथा लगातार रियान पराग (Riyan Parag) को प्लेइंग इलेवन में मौका भी दे रही है। दरअसल आलोचकों का यह मानना है कि क्रिकेटर रियान पराग के चाचा रंजीत बर्ठाकुरी आरआर प्रबंधन में हैं, उनके चयन में एक विशेष भूमिका भी निभा रहे हैं।
रियान के चाचा का टीम से कनेक्शन
गौरतलब है कि रियान पराग (Riyan Parag) के चाचा रंजीत बर्ठाकुरी रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष हैं और यह वही कंपनी है जो राजस्थान रॉयल्स की इस समय मालिक हैं। वर्ष 2022 में भी आईपीएल के दौरान मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रियान को रिलीज कर दिया था और फिर बाद में 3.8 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीद लिया। हालाँकि, रियान पराग (Riyan Parag) ने टीम के लिए अभी तक कोई भी करोड़ों का काम तो नहीं किया है। उन्होंने 10 से भी कम की ओसत से रन बनाए हैं, यही कारण है की उन पर नेपोटिज्म के आरोप भी लगते हैं।
इसे भी पढ़ें:-