सलमान खान और गोविंदा के रिश्ते में इस वजह से आई दरार

जब इंटरव्यू में गोविंदा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी सरलता से अपनी बात को समझाया था. उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में दोस्ती का मतलब है जो अक्सर मिलते जुलते हो लेकिन मैं दोस्ती के पैमाने इंसान को देखकर तय करता हूं कि वो रिश्ते निभाने की कसौटी पर खरा उतरता है कि नहीं.

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सलमान खान के साथ उन्हीं के प्रोडक्शन में काम किया था तब उन्हें काफी इज्जत दी गई थी. उनकी बातों का मान रखा गया था. और यही इंसान और रिश्ते की पहचान होती है. उन्होंने सलमान को अपना बताया और सभी अफवाहों को खारिज कर दिया.

सलमान के लिए छोड़ दी थी जुड़वा

सलमान खान और गोविंदा के रिश्ते में इस वजह से आई दरार

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 1997 में रिलीज़ हुई जुड़वा पहले गोविंदा को ही ऑफर हुई थी. उन्होंने तो बाकायदा शूटिंग भी शुरु कर दी थी लेकिन सलमान के कहने पर उन्होंने ये फिल्म उनके लिए छोड़ दी थी और सलमान खान इस फिल्म से और भी हिट हो गए थे. उस वक्त गोविंदा के सितारे बुलंदियों पर थे. उनकी एक के बाद एक फिल्म हिट होती जा रही थी और वो इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार थे. लेकिन फिर उनका करियर ढलता गया. साल 2007 में सलमान खान के साथ वो दिखे. फिल्म थी पार्टनर. फिल्म हिट रही थी.

आदित्य पंचोली के साथ मैंने काम किया

सलमान खान और गोविंदा के रिश्ते में इस वजह से आई दरार

हमसे बातचीत में वे बोले, “हीरो को लेकर तीन साल पहले चर्चा हुई. आदित्य पांचोली के साथ मैंने काम किया है और उनके बेटे (सूरज) या किसी भी स्टार किड की फिल्म करना मैं जिम्मेदारी समझता हूं, लेकिन मेरे पास प्रस्ताव उस तरह आया नहीं. यही शानदार में हुआ. कई महीनों से निर्देशक ने कहा कि फिल्म करनी है. मैंने कई बार स्क्रिप्ट मांगी. वे हर बार बोलते कि बता रहे हैं कहानी आपको। फिर बोले आप तो जाइए सेट पर सब तय हो जाएगा. मैंने कहा लेकिन आज तो सब इतना व्यवस्थित है कि पहले तय होता है.

खैर, फिर पता चला कि मुझे आलिया के पिता का रोल करना है. मैं पिता तो क्या दादा की भूमिका भी निभाऊंगा, बशर्ते रोल दमदार हो. रहा सवाल जग्गा जासूस का तो अभी मैं फिल्म का हिस्सा हूं, आगे कह नहीं सकते। अब तक का रोल भी दमदार है.’

"