Wi-Vs-Eng-45-Run-Per-Hi-Westindies-Ki-Poori-Team-Out

WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे क्रिकेट इतिहास में “सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन” के तौर पर लंबे समय तक याद रखा जाएगा। सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया यह मैच, जहां वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने सिर्फ 45 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने इस मैच को 186 रन बनाते हुए 137 रनों से जीत लिया। तो आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से……

WI vs ENG: वेस्टइंडीज पर कहर बनकर टूटी इंग्लैंड की गेंदबाजी

Wi Vs Eng
Wi Vs Eng

दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो 8 मार्च 2019 को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया था, जहां वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड (WI vs ENG) के गेंदबाजों के सामने सिर्फ 45 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने इस मैच को 137 रनों से जीत लिया है। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को एक-एक कर पवेलियन भेज दिया। क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने कहर बरपाते हुए 2.2 ओवर में मात्र 6 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं डेविड विली (David Willey) और आदिल रशीद (Adil Rashid) ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इंग्लैंड की स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ के आगे पूरी तरह बेबस नजर आए। पावरप्ले में ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। कार्लोस ब्रैथवेट (13 रन) ही एकमात्र खिलाड़ी रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया। बाकी बल्लेबाजों में कोई भी 10 रन तक नहीं पहुंच सका।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W,W…..इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 62 रन पर समेटा

WI vs ENG: 45 रन पर ही आउट हुई वेस्टइंडीज की टीम

W,W,W,W,W…....45 रन पर ही वेस्टइंडीज की पूरी टीम Out! इंग्लैंड के सामने किया शर्मनाक प्रदर्शन, टूटे टी20I हिस्ट्री के सभी रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 11.5 ओवर में 45 रन पर ढेर हो गई। यह उस समय का टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज (WI vs ENG) का न्यूनतम स्कोर था। टीम के विकेट इस तरह गिरे मानो कार्ड्स की गड्डी बिखर गई हो, हर ओवर में विकेट गिरते रहे और दर्शक सन्न रह गए। यह टी20I इतिहास के सबसे कम स्कोरों में से एक रहा। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने गेंदबाजी में ऐसी सटीकता दिखाई जो किसी टेस्ट मैच जैसी लग रही थी।

इंग्लैंड की आसान जीत

लक्ष्य बहुत छोटा था सिर्फ 46 रन का। इंग्लैंड ने 8.4 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। जॉनी बेयरस्टो (Beast mode में 68 रन, 43 गेंद) की शानदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को धमाकेदार जीत दिलाई। हालांकि इंग्लैंड (WI vs ENG) ने शुरुआत में कुछ विकेट जरूर गंवाए, लेकिन जीत में कोई रुकावट नहीं आई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

वेस्टइंडीज के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड

इस हार के साथ वेस्टइंडीज (WI vs ENG) टीम ने कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम किए:

  • टी20I इतिहास में उनका सबसे कम टीम स्कोर (45 रन)
  • घरेलू मैदान पर अब तक का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन
  • पावरप्ले (पहले 6 ओवर) में सिर्फ 24 रन पर 6 विकेट

यह हार वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6…. T20 में भारत के बल्लेबाज का विस्फोट! 28 गेंदों पर शतक, लगातार 12 छक्कों से गेंदबाजों की उड़ाई नींद

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...