Wi Vs Eng England Team Which Went To West Indies Was Attacked Heavy Firing One Dead High Alert Issued

WI vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई थी। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। एकदिवसीय सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी इंग्लैंड को वेस्टइंडीज (WI vs ENG) के हाथों करारी शिकस्त मिली। इसी बीच एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रूकी हुई थी, उसके बाहर जमकर गोलीबारी हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद खिलाड़ियों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए जारी हुई हाई अलर्ट

England Cricket Team
England Cricket Team

वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम (WI vs ENG) से जुड़ी एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। दरअसल जिस त्रिनिदाद के जिस होटल में इंग्लैंड के खिलाड़ी ठहरे हुए थे, उसके बाहर जमकर गोलीबारी हुई। बता दें कि यह घटना त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में हुई। टीम के होटल से कुछ ही मीटर दूर अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियों की बौछाड़ कर दी। इस दौरान एक आदमी की गोली लगने के चलते मौत हो गई। इस भयानक घटना के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को मैच और गोल्फ सेशन के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए होटल से बाहर न जाने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के खिलाफ बगावत करेंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, कप्तानी से हटाने के लिए उठाई मांग

वेस्टइंडीज के हाथों टी20 सीरीज में मिली शिकस्त

Wi Vs Eng
Wi Vs Eng

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में शुक्रवार 22 दिसंबर को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (WI vs ENG) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पाचवां और अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 19.3 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम ने 4 गेंदे रहते 6 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज को भी 3-2 से जीत लिया।

 

ऑक्शन पर अनसोल्ड हुए राहुल, अब नहीं खेलेंगे IPL 2024, लखनऊ सुपर जायंट्स तक ने नहीं जताया भरोसा

"