West Indies Defeated England In The Third Odi After 25 Years And Won By 4 Wickets

WI vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दोनों वेस्टइंडीज दौरे है, जहां उन्हें वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं। शनिवार यानि 9 दिसंबर को दोनों देशों (WI vs ENG) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, जिसे मेजबान वेस्टइंडीज ने डक वर्थ लुइस नियम से अपने नाम किया और सीरीज 2 – 1 अपने नाम कर ली।

ब्रिजटाउन में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में अंग्रेजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 206 बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम ने 188 रन के संशोधित लक्ष्य को 14 गेंदे शेष रहते 6 विकेट गवांकर हासिल कर लिया। आइये आपको इस मुकाबले की पूरी रिपोर्ट बताते हैं।

WI vs ENG: बेन डकैट ने खेली इंग्लैंड के लिए शानदार पारी

Wi Vs Eng
Wi Vs Eng

बारिश के चलते यह मैच देरी से शुरु हुआ, जिसके बाद वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इंग्लैंड के लिए शुरुआत अच्छी नहीं हुई और फिल सॉल्ट के रूप में पहले ही ओवर में उन्हें बड़ा झटका लगा। इतना ही नहीं 10 ओवर आते आते इंग्लैंड की आधी टीम 50 रन के स्कोर के अंदर ही पवेलियन लौट गयी।

हालांकि, बेन डकैट ने एक छोर पकड़ के रखा और लियाम लिविंगस्टोन के साथ एक अच्छी साझेदारी टीम का स्कोर 137 तक पहुंचाया। मगर फिर डकैट भी चलते बने। उन्होंने 73 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाए। वहीं, लिविंगस्टोन ने 45 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई अन्य इंग्लिश बल्लेबाज 20 रन का स्कोर पार नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 वर्ल्ड 2024 में टीम इंडिया के नए कप्तान, वजह जानकर फैंस को होगी हैरानी

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

Wi Vs Eng
Wi Vs Eng

मेजबानों के लिए कैची कार्टी ने सबसे ज्यादा 58 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज एलिक एंथाजे ने 51 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े। इसके अलावा आखिर में रोमरियो शेफर्ड ने 28 गेंदों पर नाबाद 41 रन की तूफानी पारी खेलकर वेस्टइंडीज को आसानी से जीत दिला दी। रोमरियो ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े।

हालांकि एक समय पर वेस्टइंडीज का स्कोर 135/6 था। मगर रोमरियो ने अपनी टीम पार दबाव ज्यादा देर तक नहीं रहने दिया। दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए विल जैक्स ने 7 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा गस अटकीसन ने 2 विकेट अपने नाम किए और रेहान अहमद को 1 कामयाबी मिली। मगर ये अपनी टीम (WI vs ENG) को जीत नहीं दिला सके। आपको बता दें कि अब दोनों देशों के बीच 12 दिसम्बर से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होगी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 वर्ल्ड 2024 में टीम इंडिया के नए कप्तान, वजह जानकर फैंस को होगी हैरानी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...