शाई होप और निकोलस पूरन के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने गुरुवार (22 मार्च 2023) को जिम्बाब्वे के हरारे में विश्व कप क्वालीफायर में नेपाल (WI vs NEP) पर 101 रन की शानदार जीत प्राप्त कर ली। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम अपने ग्रुप ए में अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है। उसके जिम्बाब्वे के बराबर ही दो मुकाबलों में चार अंक हैं, मगर बेहतर नेट रनरेट का उसे लाभ हुआ है। नीदरलैंड और नेपाल के भी इस ग्रुप में दो-दो अंक हैं। इस ग्रुप में संयुक्त राज्य अमेरिका यानि यूएसए का खाता खुलना अभी बाकी है।
शाई होप और निकोलस पूरन ने ठोके शतक
वेस्टइंडीज और नेपाल (WI vs NEP) के बीच हुए इस मैच की बात करें तो मैच में टॉस जीतकर नेपाल की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन वह फैसला शायद टीम पर गलत साबित हुआ। हालाँकि, वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ही घटिया रही, पहले 2 विकेट टीम ने 9 रनों पर ही गवां दिए थे। लेकिन, तीसरा विकेट टीम के 55 रनों पर जाकर गिरा। इसके बाद हुआ एक बड़ा चमत्कार!
WI vs NEP: असल में 3 विकेट गिरने के बाद टीम की लगखड़ाती हुई पारी को वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने संभाला। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए टीम के स्कोर बोर्ड में 216 रन जोड़कर बड़ी साझेदारी की। साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान अपना-अपना शतक भी पूरा किया। शाई होप के 132 रन और निकोलस पूरन ने 115 रनों की पारी खेली। जिसके कारण टीम का स्कोर भी 339 रनों तक जा पहुंचा।
238 पर ही ढेर हुए नेपाल के शेर
वेस्टइंडीज और नेपाल (WI vs NEP) के बीच हुए इस मैच में 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 5 रनों के नीजी स्कोर पर ही गिरा दिया। जिसके बाद मानों विकेटों की झड़ी लग गई। धीरे-धीरे टीम भी ऑलआउट हो गई, टीम ने इस मैच में 238 रन ही बनाए। लिहाजा वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को 101 रन के बड़े मार्जिन से जीत लिया। इस मैच में जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं कप्तान शाई होप को उनकी कप्तानी और शतकीय पारी के चलते ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसे भी पढ़ें:-
नेपाल के “विराट कोहली” ने किया कमाल, हवा में तीन फीट उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO वायरल
आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, कोहली-रोहित बाहर, तो रहाणे-शंकर और मोहित की वापसी