WI vs SA : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खत्म हो गया है। दोनों टीमों के बीच गयाना में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में टीम तेंबा बवूमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। गयाना टेस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को 40 रनों से मात दे दिया। इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के अंक तालिका में भी प्रोटियाज टीम की स्थिति मजबूत हुई है।
WI vs SA : मुश्किल में नजर आई थी दक्षिण अफ्रीका
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका (WI vs SA) के बीच गयाना में खेले गए टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम को केवल 160 रन पर ऑलआउट कर दिया, मेजबान टीम की तरफ से शमार जोसेफ सबसे किफायती गेंदबाज रहे थे। इसके बाद तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली टीम ने भी गजब का प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को 144 रन पर ऑलआउट कर पहली पारी में 16 रनों की बढ़त बना ली।
रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को मिली हार
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वर्ने के 59 रन और एडेन मार्करम के 51 रनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने 246 रन बनाएं,दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की ओर से जिडन सेल्स ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किए। पहली पारी में मिले 16 रनों की बढ़त की बदौलत प्रोटीयज ने मेजबान टीम के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम गुड़ाकेश मोटजे 45 रन और केवेम हॉज 29 रन के अतिरिक्त सारे बल्लेबाज प्रोटीयज गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आयें। पूरी की पूरी मेजबान टीम 222 रन पर ही सिमट गई है और यह मुकाबला 40 रन से गवां दिया। इस मुकाबले में जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2 मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: इस विदेशी खिलाड़ी पर भारत सरकार है मेहरबान, इंडिया आने पर नहीं लगता वीजा, वजह जान नहीं होगा यकीन