तलाक की खबरों के बीच सनसनी खेज खुलासा, पत्नी सुनीता ने करवाया था गोविंदा पर जानलेवा हमला

Govinda: बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर रहे गोविंदा पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। वह अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में खबरें आ रही हैं कि गोविंदा का पत्नी से तलाक होने वाला है। क्योंकि एक्टर का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने ये भी बताया कि वह अपने बच्चों और पत्नी से अलग रहते हैं। वहीं जब गोविंदा (Govinda) को गोली लगी थी तो उनकी पत्नी सुनीता ने एक चौंकाने वाला बयान दिया था। जिसे सुनकर सब हैरान रह गए थे।

Govinda को गोली लगने पर मजाक के मूड में थी सुनीता

Govinda-Sunita Ahuja
Govinda-Sunita Ahuja

बता दें कि पिछले साल जब गोविंदा (Govinda) अपनी गन को क्लीन करके रख रहे थे तो उस दौरान उन्होंने अपने पैर पर गोली चला दी थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई और कुछ दिन के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता ने इस पर खुलकर बात की थी। सुनीता ने बताया था कि “मैं मुंबई में नहीं थी और सुबह-सुबह मेरे ड्राइवर ने मुझे फोन किया। साहब को गोली लग गई है। मैंने कहा लगी या किसी ने मार दी? इस पर ड्राइवर ने कहा, रिवॉल्वर रख रहे थे, गिर गया।” सुनीता को इस बात की जरा भी टेंशन नहीं हुई थी कि उनके पति को गोली लगी है।

Govinda को सीने पर मारती गोली – सुनीता

Govinda-Sunita Ahuja
Govinda-Sunita Ahuja

एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा (Govinda) के गोली लगने की बात पर सुनीता ने मजाक में कहा, गोविंदा ने आधी बात बोली थी। मैंने शिल्पा को बोला था अगर गोली मारती तो सीने पर मारती पैर पर नहीं। काम करो तो पूरा करो नहीं तो मत करो। सुनीता ने बताया था कि वह मुबंई में नहीं थी और यश बैंकॉक में था। मैंने उसे नहीं बताया था क्योंकि मैं खाटू श्याम मंदिर गई थी पूजा के लिए। जिस दिन उसे गोली लगी मैं मेडिटेटिंग कर रही थी। वह भी दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता जाने वाले थे। मेरे ड्राइवर ने अचानक कॉल किया। मैं मेडिटेटिंग के दौरान कॉल नहीं उठाती, लेकिन जब उसने 2 बार कॉल किया तो मैंने सोचा गोविंदा ने ही उसे बोला होगा कॉल के लिए।

सुनीता ने Govinda से पूछा था ये सवाल

Govinda-Sunita Ahuja
Govinda-Sunita Ahuja

सुनीता ने बताया था कि जब गोली लगने के बाद वह गोविंदा (Govinda) से मिली थी तो मैंने उससे पूछा कि तूने खुद ही मारा है क्या? लगा भी तो यहां पर, जहां पर लगना चाहिए था वहां नहीं लगा। गोविंदा ने कहा कि खुश तो बहुत होगी तुम। मैंने कहा खुश तो तब होती जब सीने में लगता। सुनीता ने कहा कि जब गोविंदा को गोली लगी तब मेरे सर्वेंट, ड्राइवर और उनके बॉडीगार्ड भी घर पर ही थे। टीना सो रही थी फ्लैट में और गोविंदा बंगले में थे। मैंने टीना को कॉल किया और वह तुरंत अस्पताल के लिए निकली। मैं लगातार कॉल पर अपडेट्स ले रही थी।

ये भी पढ़ें: अंजलि अरोड़ा समेत इन 5 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के MMS हो चुके हैं वायरल, लिस्ट में हैं चौंकाने वाले नाम