IPL 2025 : आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है की बहुत जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग की कमेटी आगामी संस्करण के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीखों का बहुत जल्द ऐलान कर सकती है। इस बीच कुछ प्रशंसक 3 ऐसे खिलाड़ियों को लेकर यह चर्चा कर रहे है की वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अंतिम बार आईपीएल खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
1. एमएस धोनी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हे अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है। भारतीय दिग्गज अगले एडीशन में चेन्नई को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
यह खबर सामने आने के बाद से फैंस बेहद खुश दिखाई दे रहे है। इस दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर यह भी कहा जा रहा है की आगामी संस्करण उनका अंतिम आईपीएल हो सकता है। इसके बाद वह सन्यास की घोषणा कर सकते है।
2.अमित मिश्रा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) को उनकी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने उन्हे रिटेन नहीं किया है। हालांकि फैंस का यह मानना है की वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में शामिल होंगे। ऐसे में अगर कोई फ्रेंचाईजी उन्हे अपने टीम में शामिल करती है, उसके बाद भी प्रशंसकों का यह मानना है की उनका अंतिम आईपीएल सीजन हो सकता है।
यह भी पढ़ें: टाइम गॉड बनते ही विवियन डीसेना ने दिखाए अपने असली रंग, 2 कंटेस्टेंट्स के लिए बने जेलर, अंधेरी जेल में भेजा
3. पीयूष चावला
भारतीय टीम (Team India) के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) बीते संस्करण में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। उन्हे आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने रिटेन नहीं किया है। उनको लेकर यह माना जा रहा है की वह मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते है। इनको लेकर फैंस का यह मानना है आईपीएल 2025 (IPL 2025) के यह खिलाड़ी सन्यास का ऐलान कर सकते है। पीयूष चावला पर मेगा नीलामी के दौरान की बड़े टीमों की नजर हो सकती है।
यह भी पढ़ें : प्रीति जिंटा की किस्मत खुल गई, IPL 2025 के लिए Punjab Kings को मिला ये खतरनाक कप्तान, धोनी-रोहित को दे चुका है मात