Will A Biopic Be Made On The Lives Of Rohit Sharma And Virat Kohli Soon?

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने जून में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) को विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं दूसरी तरफ ट्रॉफी जीतने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि टेस्ट और व वनडे फॉर्मेट में ये दोनों खिलाड़ी आगे भी खेलते रहेंगे। इस दौरान फैंस के बीच इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के बायोपिक फिल्म को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में यह कहा जा रहा है की बहुत जल्द इन दोनों खिलाड़ियों की बायोपिक फिल्में देखने को मिल सकती है।

जल्द दिखेगी रोहित शर्मा और Virat Kohli की बायोपिक? 

Virat Kohli And Rohit Sharma
Virat Kohli And Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया के बल्लेबाजी की रीढ़ माना जाता है। यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) के लिए योगदान देते हुए नजर आते है।

हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाले इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बायोपिक फिल्म को लेकर फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। इन दोनों की कहानी फैंस परदे पर देखना चाहते है,ऐसे में यह माना का रहा है की जल्द ही इनके जीवन पर आधारित फिल्म बनाए जाने की घोषणा हो सकती है। अभी तक इन दोनों की बायोपिक फिल्म का ऐलान नही किया गया है। 

यह भी पढें: इस बार IPL 2025 नहीं जीत पाएंगे एमएस धोनी, इन 3 वजह से बिना ट्रॉफी के ही लेना पड़ेगा संन्यास

ये अभिनेता निभा सकते है भूमिका

Virat Kohli And Rohit Sharma
Virat Kohli And Rohit Sharma

इस समय भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज क्रिकेट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बायोपिक फिल्म को लेकर चर्चा की जा रही है। फैंस यह उम्मीद कर रहे है की इन दोनों खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द ही बनाई जा सकती है। इस दौरान फैंस का यह कहना है की रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे अभिनेता इन खिलाड़ियों के बायोपिक में नजर आ सकते है।

इस बीच पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह पर बायोपिक का ऐलान किया गया है। वहीं इससे पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे क्रिकेटरों की बायोपिक बन चुकी है। इसके अतिरिक्त दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन आधारित फिल्म जल्द ही परदे पर रिलीज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: भारत के लिए IND vs ENG टेस्ट सीरीज जीतना हुआ मुश्किल, बुमराह-शमी के लिए काल बनेगा ये अंग्रेज बल्लेबाज