Will Bcci Cancel This Series Of Team India?

Team India: अगले साल फरवरी और मार्च महीने में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा खूब हो रही है। ऐसा माना जा रहा है की टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराया जा सकता है। इस बीच अगले साल होने वाले वाले भारतीय टीम (Team India) के एक सीरीज को लेकर भी फैंस के बीच बड़ी तेजी से बात होने लगी है, ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय टीम का आगामी दौरा रद्द किया जा सकता है।

रद्द होगा Team India का ये दौरा?

Team India
Team India

साल 2026 में अगस्त महीने में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला प्रस्तावित है। इस श्रृंखला की मेजबानी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पास है, इस दौरान कुछ प्रशंसक यह संभावना व्यक्त कर रहे हैं कि जिस तरह भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि बीसीसीआई आगामी समय में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अफगानिस्तान टीम भेजने से मना कर सकती है। क्योंकि अभी तक वहाँ पर इस तरह ग्राउन्ड नहीं बनाएं गए है।

महत्वपूर्ण है यह श्रृंखला

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रद्द हुई टीम इंडिया की टी20 सीरीज, खिलाड़ियों की जान पर खतरा देख Bcci ने उठाया बड़ा कदम

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में बहुत महत्वपूर्ण श्रृंखला हो सकती है। यह कहा जा रहा है की अगर यह श्रृंखला रद्द होती है, तो दोनों टीमों के लिए बड़ा नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल इस सीरीज से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंट की अच्छी तैयारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: रणवीर के लिए बद्दुआ साबित हुई ‘दुआ’, एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं फिल्में, इस ब्लॉकबस्टर मूवी पर भी लगा ग्रहण

ऐसा रहा था पिछली श्रृंखला का रिजल्ट

Team India
Team India

अगस्त 2026 में भारत एवं अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला के रद्द होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें इससे पहले दोनों टीमों के बीच जनवरी 2024 में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, उस सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीनों मैच में अफगानिस्तान को मात देकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड होते ही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत! अब इस देश के लिए खेलने का किया ऐलान

"