Will-Captain-Babar-Azam-And-Star-Batsman-Mohammad-Rizwan-Retire-From-Pakistan-Cricket-Team

Pakistan Cricket Team : बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में बहुत खराब प्रदर्शन किया,जिसकी वजह से टीम को ग्रुप चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टीम के सुपर-8 राउन्ड में क्वालिफ़ाई नहीं कर पाने पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना कर रहे है। फैंस का यह मानना है की कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों की अब टीम में जगह नही बनती है,इस बीच इन खिलाड़ियों को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है।

बाबर-रिजवान ने Pakistan Cricket Team से लेंगे सन्यास?

पैसों के लिए बाबर आजम समेत 3 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से लिया संन्यास! अब कनाडा के लिए खेलते हुए आएंगे नजर

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) यूएसए और भारत के सामने मिली हार के चलते मेगा ईवेंट से बाहर हो गए। इसके बाद टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) तथा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को लेकर यह चर्चा तेजी से हो रही है की इन खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में जगह नही बनती है।

इन दोनों खिलाड़ियों को अब सन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। एक तरफ इन खिलाड़ियों के सन्यास की बातचीत की जा रही है की वहीं दूसरी तरफ इन्हे कनाडा में खेले जाने वाले जी टी20 लीग में एक टीम ने साइन किया है।

इस टीम से खेलेंगे पाकिस्तानी दिग्गज

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को कनाडा के जी टी20 लीग की टीम वैंकूवर नाइट्स की टीम ने अगले सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान टीम के ये तीनों स्टार खिलाड़ी अगले सीजन में कमाल करते हुए नजर आ सकते है।

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 में भारत की हार तय! इन तीन खिलाड़ियों की वजह से होना पड़ेगा टूर्नामेंट में शर्मसार में भारत की हार तय! इन तीन खिलाड़ियों की वजह से होना पड़ेगा टूर्नामेंट में शर्मसार

टी20 विश्व कप में ऐसा रहा इनका प्रदर्शन

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

पकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन पर नजर डालें तो पाकिस्तानी कप्तान ने 4 मैचों की 4 पारियों में 122 रन बनाएं। जबकि मोहम्मद रिजवान 4 मैचों में सिफ़ 110 रन ही बना सके। वहीं टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 4 मैचों में 7 विकेट चटकाएं।

यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुई सारा अली खान, मेमोरी शेयर कर बोली – सिर्फ उनकी वजह से…

"