Champions Trophy 2025 : अगले साल फरवरी और मार्च महीने में खेले जाने वाले आईसीसी के अगली बड़ी प्रतियोगिता पाकिस्तान में खेली जाएगी। हालांकि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसको लेकर अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है। बीसीसीआई के अनुसार सरकार जो भी फैसला करेगी, वहीं कदम उठाया जाएगा। इस दौरान ऐसी खबरें सामने आ रही है की अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का वेन्यू चेंज किया जा सकता है, अब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर हो सकता है।
पाकिस्तान के बाहर होगा Champions Trophy 2025?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के वेन्यू को लेकर बड़ी खबर आ रही है, की अगर टीम इंडिया अगले साल खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने के लिए मना कर देती है तो टूर्नामेंट के वेन्यू को शिफ्ट किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बाहर कराया जा सकता है।
इस देश में कराया जा सकता है टूर्नामेंट
ऐसा कहा जा रहा है की आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अन्य विकल्प के बारें में विचार किया जा रहा है। दरअसल यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना है लेकिन भारतीय टीम (Team India) अगर पाकिस्तान नहीं आती है तो इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा सकता है, इस दौरान भारत के मुकाबले समेत एक सेमीफाइनल मैच और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई या श्रीलंका में आयोजित किए जा सकते है।
यह भी पढ़ें: RCB के इन 3 खिलाड़ियों पर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं लगेगी बोली, अनसोल्ड होकर करना पड़ेगा संतोष
इस विकल्प पर विचार कर रही है आईसीसी
जैसा की हमने बताया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शिरकत करने के लिए अगर टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान नहीं जाती है तो इस टूर्नामेंट को अगले साल दुबई अथवा श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल पर कराया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर यह बात चल रही है इस पूरे टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट कराया जा सकता है।
ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में खेले जा सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दें अंतिम बार 2007 में दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी ईवेंट टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी। 18 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में दोबारा से आईसीसी प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है।
यह भी पढ़ें ; मां बनने के बाद पछता रही हैं दीपिका पादुकोण, नहीं पालना चाहती बेटी, बोलीं – ‘मैं चाहती हूं मर जाए……’