Gautam Gambhir: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। अब भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, इस दौरान ऐसी खबरें है की आगामी श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर कोच नहीं रहेंगे। उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) के अन्य खिलाड़ी को हेड कोच बनाया जा सकता है।
Gautam Gambhir नहीं रहेंगे मुख्य कोच?
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया गया। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई इनके कार्यकाल के पहले सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत हासिल की है। अब भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होना है। ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है की मुख्य कोच पहले मुकाबले में अनुपलब्ध रह सकते है।
यह भी पढें: कानपुर टेस्ट से निकाले गए सरफराज खान ने रचा इतिहास, ईरानी कप 2024 में ठोका तूफानी दोहरा शतक
ये खिलाड़ी बन सकते है हेड कोच
6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अनुपलब्ध हो सकते है, इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की अगर हेड कोच गौतम गंभीर अनुपलब्ध रहते है तो उनकी गैरहाजिरी में ग्वालियर में होने वाले पहले टी20 मैच के लिए एनसीए के अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को हेड कोच की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।
इससे पहले पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान कई मौकों पर उनकी गैरहाजिरी में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएं है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेली गई टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाई थी।