Hardik Pandya : अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के दल का ऐलान 30 अप्रैल को कर दिया है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बतौर उपकप्तान भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह दी गई है। इस दौरान कुछ प्रशंसक यह संभावना व्यक्त कर रहे है की टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में फ्लॉप होते है तो उन्हें आगामी शृंखलाओं में भारतीय टीम (Team India) के दल से बाहर किया जा सकता है।
टीम इंडिया से बाहर हो सकते है Hardik Pandya?
संयुक्त राज्य अमेरिका एवं वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच से मेगा ईवेंट में अपने अभियान का शुरुआत करेगी।
इस दौरान फैंस यह उम्मीद कर रहे है की टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस बीच कुछ प्रशंसकों का यह भी कहना है की अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो उन्हें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Roht Sharma) एवं चयनकर्ता आगामी शृंखलों से टीम इंडिया से बाहर कर सकते है।
यह भी पढ़ें : प्लेऑफ में पहुंचने से पहले RCB का बिगड़ा ‘गेम’, इन 2 खिलाड़ियों ने टीम का छोड़ा साथ, अब कोहली का सपना रह जाएगा अधूरा
IPL 2024 में हुए बुरी तरह से फ्लॉप
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) IPL 2024 में अपनी टीम मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उनकी बतौर कप्तान खूब आलोचना हुई,वहीं बतौर खिलाड़ी भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। बल्लेबाजी के दौरान 13 मैचों में केवल 200 रन ही बना सके,इस दौरान उनकी औसत 18.18 की रही। वहीं गेंदबाजी करते हुए केवल 11 विकेट ही हासिल कर सके तथा कुछ मैचों में बहुत महंगे साबित हुए थे।
टी20 विश्व कप में होगी असली परीक्षा
फैंस का यह कहना टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आईपीएल 2024 (IPL 2024) में असली परीक्षा होगी। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हार्दिक अपने नाम के अनुसार उम्दा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे,ऐसी उम्मीद की जा रही है। भारतीय टीम के दृष्टिकोण से हार्दिक मेगा ईवेंट में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते है।