Hardik Pandya : जब टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सन्यास का ऐलान कर दिया था, उस समय में यही उम्मीद की जा रही थी की मेगा इवेंट में भारतीय टीम की उपकप्तानी करने वाले स्टार हार्दिक पांड्या ही टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के नए कप्तान हो सकते है लेकिन सूर्यकुमार यादव को टी20 में नया कप्तान घोषित किया गया है। अब ऐसा माना जा रहा है की भारतीय टीम का स्टार ऑलराउंडर से अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी भी छीन सकती है।
Hardik Pandya से छिनेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी?

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था, जिसके बाद टीम और हार्दिक को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। बीते संस्करण में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा था, टीम 10वें स्थान पर रही थी। अब जब बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान बनाया है, ऐसे में यह कहा जा रहा है को अगले संस्करण में भी हार्दिक का कप्तान बने रहने से सूर्या टीम का साथ छोड़ अन्य टीम में शामिल हो सकते है। ऐसे में टीम प्रबंधन ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाकर अन्य खिलाड़ी को कप्तान बनाने पर विचार कर सकती है।
यह भी पढें: गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म, टीम इंडिया में नहीं मिलेगा मौका
ये खिलाड़ी बन सकता है मुंबई का नया कप्तान

फैंस का यह मानना है की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2025 के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटा सकती है और उनके बाद टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अथवा टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को कप्तान न बनाकर भारतीय टीम धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान बना सकती है।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अभी तक आईपीएल में कप्तानी नही की है लेकिन इन्होंने टेस्ट और टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में यह माना जा रहा है की यदि जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान बनते है तो टीम में बैलेंस बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर