Will Irfan Pathan And Zaheer Khan Play For Pakistan Team After Team India?

Team India: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज जहीर खान और इरफान पठान ने कुछ वर्षों पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दोनों खिलाड़ियों ने कई बार बड़े मौकों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने में सफलता दिलाई है। जहीर खान ने 2011 विश्व कप के दौरान टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, वहीं इरफान पठान ने 2007 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में विशेष योगदान दिया था। अब इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है।

Team India के बाद पाकिस्तान से खेलेंगे इरफान और जहीर

Team India
Team India

जैसा की हमने बताया टीम इंडिया (Team India)के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) और इरफान पठान (Irfan Pathan) की गिनती टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों में की जा रही है। अब इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया जा रहा है, दावे के अनुसार यह कहा जा रहा है की भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान और इरफान पठान जल्द ही पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते है। हालांकि यह दावा पूरा तरह से गलत है।

क्या है मामले की हकीकत?

Irfan Pathan Zaheer Khan
Irfan Pathan And Zaheer Khan

जैसा की हमने आपको बताया की भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) एवं इरफान पठान (Irfan Pathan) को लेकर यह कहा जा रहा है की वह पाकिस्तान टीम के लिए खेल सकते है। आपको सच्चाई बता दें इस दौरान पाकिस्तान के एक क्रिकेटर जहीर खान और मोहम्मद इरफान की बात की जा रही है। जो की अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले है। 44 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर खान मात्र 8 प्रथम श्रेणी और 12 लिस्ट- ए  मैच खेल सके। जबकि दूसरी ओर मोहम्मद इरफान खान एक युवा क्रिकेटर है, जो बहुत जल्द पाकिस्ता क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कोहली-सरफराज-केएल राहुल को किया बाहर

शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

Irfan Pathan Zaheer Khan
Irfan Pathan Zaheer Khan

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज जहीर खान (Zaheer Khan) और इरफान पठान (Irfan Pathan) के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो दोनों ही धाकड़ खिलाड़ियों के आंकड़े कमाल के रहे है। जहीर खान ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट, 200 वनडे मैचों में 282 विकेट, वहीं 17 टी20 में 17 विकेट है। जबकि इरफान पठान ने 29 टेस्ट में 100 विकेट और 1105 रन, 120 वनडे में 173 विकेट और 1544 रन तथा 24 टी20 में 28 विकेट और 172 रन बनाएं हैं।

यह भी पढ़ें:  न्यूजीलैंड के इस छुपे रूस्तम से Team India को रहना होगा सतर्क, अकेले पूरी टीम को उड़ाने का रखता है दम

"