Will Mohammed Siraj Leave Cricket And Work Now?

Mohammed Siraj : टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की थी। वहीं उन्हे 16 अक्टूबर से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई है। इस बीच धाकड़ खिलाड़ी को एक सरकारी नौकरी मिलने की खबर सामने आई है, जिसके बाद से कुछ फैंस का यह मानना है की क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज नौकरी कर सकते है।

Mohammed Siraj को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद डीएसपी बनाने का वादा किया था। जिसके बाद उन्हे तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का चार्ज दे दिया गया है। भारतीय टीम (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के डीएसपी बनने के बाद फैंस का यह मानना है की आने वाले समय में वह सन्यास लेने के बाद पुलिस में अपना योगदान दे सकते है। हालांकि मोहम्मद सिराज अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहेंगे। साल 2007 में टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य जोगिंदर शर्मा भी डीएसपी है, क्रिकेट छोड़ने के बाद वह पुलिस में अपनी सेवा देते हुए नजर आते है।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ही नहीं बल्कि, ये 5 भारतीय क्रिकेटर भी करते हैं सरकारी नौकरी, कोई बैंक में तो कोई सेना का अधिकारी

न्यूज़ीलैंड सीरीज में मोहम्मद सिराज से बड़ी उम्मीद

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम के दल में चयनित किया गया है। आगामी सीरीज में इनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, वहीं 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए यह मददगार साबित हो सकते है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। इन्होंने 29 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 54 पारियों में 78 विकेट लिए है। जबकि 44 वनडे मैचों की 43 पारियों में 71 विकेट हासिल करने में सफलता पाई है, वहीं टी20 आई में 16 मैचों में 14 विकेट चटकाए है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के इस छुपे रूस्तम से Team India को रहना होगा सतर्क, अकेले पूरी टीम को उड़ाने का रखता है दम

"