MS Dhoni : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास के बाद भी आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते है। उनको लेकर यह कहा जा रहा था की आईपीएल 2024 के बाद वह सन्यास की घोषणा कर सकते है। हालांकि उन्होंने सन्यास को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में फैंस यह उम्मीद कर रहे है की दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते है। इन सबके बीच सुरेश रैना ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के सन्यास को लेकर बड़ी बात कही है।
IPL 2025 में खेलेंगे MS Dhoni?
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अभी तक आईपीएल से सन्यास की घोषणा नहीं की है। फैंस यह उम्मीद अगए बैठे है की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को अपनी कप्तानी में 5 बार खिताब जिताने वाले कप्तान आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी खेलते हुए नजर आ सकते है।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का यह मानना है की एमएस धोनी को एक और सीजन खेलना चाहिए। उनका मानना है की पिछले सीजन वह फिट दिख रहे थे और उन्होंने शानदार बलेबाज़ी की थी। ऐसे में एक सीजन वह खेल सकते है।
यह भी पढ़ें : हीरामंडी की बिब्बो जान रचाने जा रही है शादी, 400 साल पुराने मंदिर में इस दिन लेंगी सात फेरे
एमएस धोनी ने दिया था बड़ा संकेत
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एमएस धोनी (MS Dhoni) खेलेंगे या नहीं? इसको लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच खूब चर्चा हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के अनुसार उन्हे एक और सीजन खेलना चाहिए।
वहीं कुछ दिनों पहले जब खुद एमएस धोनी से आईपीएल के आगामी संस्करण में उनके भागीदारी को लेकर प्रश्न किया गया था। इस पर उन्होंने बताया था की वह आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी के रिटेन्शन के नए नियमों को लेकर अभी इंतजार कर रहे है, नए नियम आने के बाद वह फैसला लेंगे।
आईपीएल 2024 में बल्ले से किया था कमाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2024 शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। बीते संस्करण वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आयें थे। इस दौरान उन्होंने 14 मैचों की 11 पारियों में 161 रन बनाएं थे, इस दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 220.54 की रही थी।
यह भी पढ़ें : RCB की करोड़ों की कीमत लात मार इस खिलाड़ी ने की बड़ी गलती, अब मामूली नौकरी करने को है मजबूर