Will Ms Dhoni Retire Before Ipl 2025 Mega Auction, Ongoing Talk Among Fans

MS Dhoni : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह अंतिम बार विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएं थे। हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी सेवाएं देते है। अब उनको लेकर यह अटकले लगाई जा रही है की आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से पहले वह सन्यास की घोषणा कर सकते है।

MS Dhoni लेंगे आईपीएल से संन्यास?

Ms Dhoni
Ms Dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम टीम के सबसे सफल कप्तान के तौर पर लिया जाता है। इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने विश्व कप 2011, टी20 विश्व कप 2007 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं एक खिलाड़ी के तौर पर भी इनकी गिनती दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है।

दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी को लेकर अब यह अटकले लगाई जा रही है की वह अपनी उम्र और फिटनेस को देखते हुए आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से ठीक पहले सन्यास की घोषणा कर सकते है। हाल ही में एक ईवेंट में सन्यास को लेकर किए गए प्रश्न में यह बताया था की वह आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी के लिए रिटेन्शन के नियमों का इंतजार कर रहे है, नियम सामने आने केबाद वह अपने सन्यास का फैसला ले सकते है।

यह भी पढ़ें :इस ओपनर बल्लेबाज ने अपने लिए ही खोदा गड्ढा, टीम इंडिया में जगह बनाना हुआ मुश्किल

बेहतरीन रहा है इनका आईपीएल करियर

Ms Dhoni
Ms Dhoni

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)  को 5 आईपीएल खिताब जिताने में मदद की है। रोहित शर्मा के साथ वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है, वहीं अगर बतौर बल्लेबाज उनके करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े कमाल के रहे है। धाकड़ खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है।

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल में अब तक 264 मुकाबले खेले है, इस दौरान 229 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 39.12 की औसत से 5243 रन बनाएं है। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारियां निकली है, 84 रनों की नाबाद पारी उनकी आईपीएल में सबसे बड़ी पारी रही है। वहीं विकेट के पीछे से 152 कैच पकड़े है, जबकि 42 स्टम्प आउट करने में सफल रहे है।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी को लगा बड़ा सदमा, जिस से चल रहा था अफेयर उसी ने बेटी को दिया जन्म, माही का रो-रोकर बुरा हाल