Csk छोड़ने वाले हैं अश्विन? खुद स्पिनर ने बताई वायरल दावों की सच्चाई

R Ashwin : वैसे तो आईपीएल 2026 के मिनी नीलामी में अभी 2-3 माह का समय बचा हुआ है लेकिन अभी से आगामी संस्करण के ऑक्शन से संबंधित रिपोर्ट्स आने लगी है। ऐसी खबरें सामने आ रही है की संजु सैमसन राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते है। वहीं आर अश्विन की भी चेन्नई छोड़ सकते है, ऐसी खबर में सामने आ रही है। इस बीच संजु सैमसन और आर अश्विन (R Ashwin) की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह ट्रेडिंग को लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे है। आगे हम इसके बारें में विस्तार से बात करने वाले है।

ट्रेड की अफवाहों के बीच R Ashwin का बड़ा बयान

R Ashwin
R Ashwin

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी नीलामी से पहले ही संजु सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की बातें चल रही है, जबकि आर अश्विन (R Ashwin) भी अपनी मौजूदा फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर अन्य फ्रेंचाईजी में शामिल हो सकते है, ऐसी खबरें सामने आ रही है। इस बीच कुट्टी स्टोरी विद एश के एक एपिसोड में आर अश्विन के साथ संजु सैमसन दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के ट्रेलर में अश्विन ट्रेड को लेकर कुछ बड़ी बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के ट्रेलर में कहा,

“मेरे पास पूछने के लिए बहुत सारे सवाल हैं। लेकिन उससे पहले, मैंने सोचा कि मैं सीधे आकर खुद को ट्रेड कर लूं। मैं केरल में रुककर खुश हूं। बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं। मुझे भी कुछ पता नहीं है। इसलिए, मैंने सोचा कि मैं आपसे संपर्क करूं और आपसे पूछूं। अगर मैं केरल में रह सकता हूं और आप वापस चेन्नई जा सकते हैं।”

देखें वीडियो,

यह भी पढ़ें : पंजाब किंग्स ने दिया फैंस को बड़ा झटका, अचानक बदल डाला अपना कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के इस खूंखार खिलाड़ी को सौंपी टीम की जिम्मेदारी

आईपीएल ट्रेड से जोड़ रहे है लोग

जैसा की हमने बताया ऐसी खबरे चल रही है की संजु सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते है। वहीं आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर भी अफवाह है की वो चेन्नई से राजस्थान रॉयल्स की टीम में ट्रेड हो सकते है। ऐसे में अश्विन का मजाकिया अंदाज में कही गई बात की, जिसमें उन्होंने कहा की वह केरल में रहना पसंद करेंगे और संजु चेन्नई चले जाएं। आपको बता दें केरल संजु सैमसन का गृह राज्य है, जबकि चेन्नई आर अश्विन का होमटाउन। ऐसे में इस बात को कुछ फैंस आईपीएल ट्रेड को लेकर जोड़ रहे है।

आर अश्विन ने जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...