Will R Ashwin Leave Rajasthan Royals In Ipl 2025

R Ashwin : टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन आईपीएल 2022 से ही संजु साइंसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे है। आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में आर आश्विन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। जिसके बाद उन्हे उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। अब आश्विन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, अगले साल आईपीएल 2025 में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम को छोड़कर अन्य टीम में शामिल हो सकते है।

राजस्थान रॉयल्स को छोड़ेंगे R Ashwin?

R Ashwin
R Ashwin

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर आर आश्विन (R Ashwin) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है,खबरों के मुताबिक आश्विन अगले साल आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते है।

आर आश्विन (R Ashwin) साल 2008 से लेकर 2015 तक चेन्नई फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे है। उसके बाद वह 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स टीम की ओर से खेले। उसके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए 2-2 सीजन आईपीएल खेले फिर राजस्थान रॉयल्स के खेमे में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें : चुनाव जीतने के लिए कंगना रनौत ने इन 5 चीजों का लिया सहारा, राहुल गांधी तक को भी नहीं छोड़ा, अब बन बैठी मंडी की क्वीन 

पुरानी टीम के साथ जुड़ सकते है आर अश्विन

R Ashwin
R Ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर आर आश्विन (R Ashwin) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से खेलते हुए की थी। इस दौरान यह 2010 और 2011 में विजेता टीम का हिस्सा भी रहे थे। अब ऐसी खबरे सामने आ रही है की आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के हाई परफ़ॉर्मेंस केंद्र और सुपर किंग्स एकेडमिक्स में मार्गदर्शन में बड़ी भूमिका निभाएंगे। इस खबर के सामने आने के बाद यह माना जा रहा है की वह आईपीएल 2025 में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हो सकते है।

कमाल का रहा है आईपीएल करियर

R Ashwin
R Ashwin

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin) का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में करियर बहुत शानदार रहा है,उन्होंने अब तक इस लोकप्रिय लीग में 200 मैच खेले है। इस दौरान 197 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 172 उन्होंने 172 विकेट चटकाएं है। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 28.88 और ईकानमी रेट 7.04 की रही है। जबकि बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 714 रन निकले है।

यह भी पढ़ें : बाबर या शाहीन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया को दे सकता है कड़ी चुनौती