Rahul Dravid
Rahul Dravid

Rahul Dravid: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है। मगर पिछले 17 वर्षों में टीम एक भी बार ख़िताब नहीं जीत पाई। इसके कारण उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता। मगर शायद अब यह सिलसिला खत्म होने वाला है। आरसीबी आईपीएल 2025 से पहले टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनाने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अपने नाम जोड़ सकती है। आइये आपको इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

खत्म हुआ Rahul Dravid का कार्यकाल

Rahul Dravid
Rahul Dravid

टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यक्राल भी खत्म हो गया है। इसके अलावा नेशनल क्रिकेट अकादमी की कमान भी वीवीएस लक्ष्मण के हाथों में है। ऐसे में अब राहुल के पास कोई काम नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खुद राहुल द्रविड़ ने मीडियकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि अब उनके पास कोई काम नहीं है, अगर किसी के पास कोई जॉब ऑफर हो तो उनसे संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : ‘मेरी शक्ल से नफरत …’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद को बताया बदसूरत एक्टर, इंडस्ट्री में भेदभाव को लेकर छलका दर्द

RCB के साथ जुड़ेंगे

Rahul Dravid And Virat Kohli
Rahul Dravid And Virat Kohli

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने परिवार को समय देने के लिए टीम इंडिया के साथ अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया था। मगर क्रिकेट के प्रति उनका लगाव किसी से छुपा नहीं है। वे राजस्थान रॉयल्स के लिए हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि अब राहुल अपनी होम टीम यानि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ सकते हैं। राहुल खुद भी बेंगलुरु में रहते हैं और चिन्नास्वामी की पिच से पूरी तरह वाकिफ हैं। इसलिए वे आरसीबी को काफी सफलता दिला सकते हैं।

आईपीएल 2025 से पहले होगा ऑक्शन

Ipl Auction 2024
Ipl Auction 2024

आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। बताया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन अपनी टीम नए सिरे से बनाएगी। विराट कोहली को छोड़कर लगभग पूरी टीम रिलीज़ कर दी जाएगी। ऐसे में यह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए फ्रेंचाइजी में शामिल होने का सबसे सही समय होगा, जब वे अपने मुताबिक स्क्वाड तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर की वजह से टीम इंडिया में चला संन्यास लेने का दौर, अब इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का किया  फैसला 

"