World Cup Final : विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा,भारतीय फैंस को आइस उम्मीद है की टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीतने में जरूर सफल रहेगी। फाइनल मैच से पहले फैंस के मन में यह सवाल है की क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के खिताबी जंग वाले दिन बारिश की संभावना है? आगे हम वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) के दिन मौसम के बारें में विस्तार से बताएंगे।
वर्ल्ड कप फाइनल के दिन कैसा रहेगा मौसम?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) के दिन मौसम कैसा रहेगा? इस बात की चर्चा फैंस के बीच बहुत तेजी से चल रही है। आपको बता दें इसी पिच पर इस आईपीएल 2023 का फाइनल खेला गया था,जो बारिश के कारण तय तारीख की जगह रिजर्व डे पर खेला गया था। फैंस के मन में यही सवाल है की कहीं दोबारा तो ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिलेगी? वेदर रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप फाइनल वाले दिन 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेने के साथ धूप रहने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
यह भी पढ़े,,विराट कोहली के 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे बाबर आजम, इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी
World Cup Final में कैसी रहेगी पिच?
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। खबरों के मुताबिक पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। अगर हम इस पिच पर औसत स्कोर की बात करें तो पिछले कुछ सालों में इस पिच पर वनडे क्रिकेट में औसत स्कोर 5 रन प्रति ओवर से भी कम रहा है। इस पिच पर भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबला खेला है,जिसमे टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को मात्र 191 रनों पर ढेर कर दिया था उसके बाद उस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल मुकाबले में कुछ इसी तरह की पिच देखने को मिल सकती है।