Will-Rohit-Kohli-Be-Out-Of-Champions-Trophy-2025-Jay-Shah-Gave-An-Update-Fans-In-Shock

Champions trophy 2025- 17 सालों बाद आईसीसी टी-20 विश्वकप जीतने के बाद अब भारत की नजरे होंगी अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर। इस विश्वकप के बाद पहले रोहित-विराट और अब रविंद्र जड़ेजा द्वारा संन्यास लिए जाने के बाद अब फैंस की नजर भी चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं। क्योंकि ये प्रतियोगीति 50 ओवरों की होती है और इन तीनों ने अभी वनडे फोर्मेट से संन्यास नहीं लिया है। एक तरफ बात चल रही है की इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने इन तीन दिग्गजों के बिना ही उतर सकता है तो उधर  बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने भी इस मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

विराट-रोहित को लेकर जय शाह का बड़ा बयान

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy 2025) का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होना है, जिसमें कुल 8 टीमें 15 मैच खेलेंगी। भारतीय टीम चाहेगी की 2013 के इतिहास को एक बार फिर दोहराया जाए और 12 सालों बाद ट्रॉफी को एक बार फिर घर पर लाया जाए। रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने आईसीसी के कई मेगा ईवेंट में टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी दिखाया है

लेकिन हाल ही में टाी-20 फॉर्मेट से सन्यास लेने के कारण फैंस अब बेसब्री से ये जानना चाहते हैं कि क्या इस मेगा ईवेंट में रोहित और विराट की जोड़ी दिखाई देगी। दरअसल इस बड़े सवाल से बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने पर्दा हटा दिया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Champions trophy 2025 खेलेंगे विराट और रोहित

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

जय शाह ने अपने बयान में कहा है कि,

“भारतीय क्रिकेट टीम की हालिया फॉर्म को देखते हुए हमरा अगला लक्ष्य टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने का है और इन दोनों बड़े ईवेंटस में सीनियर खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा होंगे”।

जय शाह के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस मेगा ईवेंट में रोहित और विराट के कंधों पर पूरी टीम की जिम्मेदारी होगी और रोहित चाहेंगे की उनकी कप्तनी में भारत एक और आईसीसी ट्रॉफी जीते।

महेंद्र सिंह की कप्तानी में भारत ने 2013 में इंग्लेंड़ को 5 रनों से हराकर दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया था। जबकि 2017 में भारत को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी होने के नाते रोहित और विराट पर ये दामोदार रहेगा की वो 2017 के फाइनल में की गई गलतियों को ना दोहराएं और तीसरी बार इस ट्रॉफी (Champions trophy 2025) को अपने नाम करें।

2017 में विराट और रोहित हुए थे फेल

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

2017 में आखिरी बार इंग्लैंड में आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy 2025) में विराट कोहली की कप्तानी में भारत का आगाज शानदार रहा था। शुरूआती मैचों में ही भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और फिर साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को बुरी तरह हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में भी कामयाब रही थी। उस साल भारत का विजयरथ बंगलादेश को हराकर चौथी बार फाइनल तक भी पहुंच गया था। लेकिन फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मात्र 4 विकेट खोकर 338 रन बना दिए थे तो वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे धाराशाही हो गए। इस फाइनल में टीम इंडिया मात्र 158 रन ही बना पाई और पाकिस्तान आराम से ये ट्रॉफी जीत गया। इस मैच में हार्दिक पांड्या के अलावा सभी बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन पहुंच गए थे। यहां तक की रोहित शर्मा तो इस महत्वपूर्ण मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे एवं विराट कोहली के बल्ले से भी मात्र 5 रन आए थे।

गंभीर के जख्म पर नमक डाल गए विराट कोहली, किया ऐसा काम कि रहेगा जिंदगीभर मलाल, इतिहास में रखा जाएगा याद

"