Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर काउंट डाऊन शुरू हो गया है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस इस टूर्नामेंट के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है। इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
संन्यास का ऐलान करेंगे Rohit Sharma
भारतीय टीम की टेस्ट और वनडे में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है। हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में सिडनी टेस्ट मैच में भाग नहीं लेने के बाद कई क्रिकेट समर्थक और एक्सपर्ट्स का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ले सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही उनके इंटरनेशनल करियर पर विराम लग जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को तीन लीग मुकाबले खेलने हैं। जिसमें आखिरी लीग मैच 2 मार्च को खेला जाएगा। अगर टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो 2 मार्च हिटमैन के इंटरनेशनल करियर का आखिरी दिन साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा ने ढूंढा अपना सुकून, सोशल मीडिया पर तस्वीरें देख फैंस भी हुए हैरान
इस वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब 38 साल के हो गए है। साथ ही वे इन दिनों खराब फॉर्म से भी जूझ रहे है। पिछले कई मैचों से वे लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी रोहित के बल्ले से रन नहीं निकले है। जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है।
BGT में हुए थे फ्लॉप
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए, जिसमें उनका औसत से सिर्फ 31 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 6.2 का रहा था। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी दौरे पर गए कप्तान द्वारा दर्ज किया गया सबसे खराब औसत था। यह सब उस साल के आखिर में हुआ, जिसमें रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ की गई थी क्योंकि उन्होंने भारत को 2024 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था।