Will-Rohit-Sharma-Become-The-Captain-Of-Mumbai-Again-This-Veteran-Made-A-Big-Revelation-About-Hardik-Pandya

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत हार के साथ हुई है. मुंबई की टीम को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  बतौर कप्तान मैदान में उतरे. लेकिन अपने पहले मैच में मुंबई की कप्तानी करते हुए वह असफल रहे. पहले मैच में हार के बाद अब एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाने की बात चल रही है. एक दिग्गज खिलाड़ी ने रोहित को दोबारा कप्तान बनाने की बात कही है.

Rohit Sharma फिर बनेंगे कप्तान?

Rohit Sharma

दरअसल, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल 2024 (IPL 2024) का अपना पहला मैच हारने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टॉम मूडी (Tom Moody) ने बड़ा बयान दिया है। दो बार के आईपीएल विजेता पूर्व कोच ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  को जल्द ही ड्रेसिंग रूम का सम्मान वापस दिलाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

“अगर ऐसा होता है तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा। अगर अचानक पांच मैचों या आठ मैचों में कप्तान बदल दिया जाए तो यह बहुत अदूरदर्शी होगा। यह (कप्तान के रूप में हार्दिक) एक दीर्घकालिक निर्णय है।”मुझे लगता है कि हार्दिक को नेतृत्व की भूमिका सौंपना उतना ही विवादास्पद था और यह कई लोगों, खासकर एमआई प्रशंसकों के लिए एक झटका था। हार्दिक को एमआई के मुख्य कोच मार्क बाउचर के साथ आशीष नेहरा जैसी ट्यूनिंग विकसित करने में कुछ समय लगेगा।”

चेन्नई में रहकर शराब का प्रचार कर रहे है धोनी, लेकिन इस खिलाड़ी ने कर दिया मना, नाम जानकर आप ठोकेंगे सलाम

पहले मैच में फैंस दिखे नाराज

Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान बदलने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)  के पहले मैच में इसकी झलक देखने को मिली. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच के दौरान कई ऐसी बातें हुईं जिसके बाद फैंस नाराज हो गए. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस हार्दिक से काफी नाराज नजर आए. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो भी सामने आया जिसमें फैंस हार्दिक को हूट करते नजर आए. हालांकि, हार्दिक की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के दोस्त के ‘कचरा’ कहने पर बौखलाए RCB फैंस, खुद फ्रेंचाइजी ने हस्तक्षेप कर मामले को किया खत्म

"