Rohit Sharma : टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 22 नवंबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर अभी संदेह बना हुआ है, खबरों के अनुसार उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरे बच्चे को जन्म देने को उम्मीद कर रहे है। इस बीच यह बातचीत चल रही है की भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रितिका सजदेह अपने दूसरे बच्चे का जन्मदिन नहीं मना पाएंगे, इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है।
Rohit Sharma नहीं मना पाएंगे दूसरे बच्चे का जन्मदिन

टीम इंडिया (Team India) के वनडे व टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर ऐसी खबरें है की उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) दूसरे बच्चे को जन्म देने की उम्मीद की कर रही है। खबरों के अनुसार उनके दूसरे बच्चे के जन्म की उम्मीद 18 से 20 नवंबर के बीच की जा रही है।
ऐसे में फैंस का यह कहना है की अगर 19 नवंबर को उनके दूसरे बेटे का जन्म होता है तो रोहित शर्मा और उनकी पत्नी को हर साल विश्व कप 2023 के फाइनल की हार याद आती रहेगी। दरअसल 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल खेला गया था।
यह भी पढ़ें: BGT के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे केएल राहुल, अब कभी नहीं पहनना चाहते टीम इंडिया की जर्सी
पर्थ टेस्ट खेलने पर संदेह बरकरार

22 नवंबर से शुरू हो रही भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मिस कर सकते है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया से रवाना होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बताया की अभी भी रोहित शर्मा के 22 नवंबर से खेलने या न खेलने को लेकर कुछ भी तय नहीं है।
महत्वपूर्ण है ऑस्ट्रेलिया सीरीज

भारत एवं ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय टीम (Team India) के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। न्यूज़ीलैंड से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025 (WTC 2025 Final) में जगह बनाने के लिए 4-0 से यह सीरीज जितना होगा, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।