Will Rohit Sharma Retire Before World Cup 2027?
Rohit Sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि अगले पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल बाद हिटमैन इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देंगे। मगर अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

संन्यास लेंगे Rohit Sharma?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा के सन्यांस लेने की ख़बरों के बीच उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है। उनका कहना है कि रोहित डब्ल्यूटीसी के अगले फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। मगर वे 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में जरूर हिस्सा लेंगे। दिनेश के इस बयान से फैंस को काफी राहत मिली है। आइये आपको बताते हैं कि हिटमैन (Rohit Sharma) के बचपन के कोच ने क्या कुछ कहा है?

यह भी पढ़ें: करियर बचाने के चक्कर में संजू सैमसन ने ताक पर रख दी टीम इंडिया की जीत, लाइव मैच में कर डाली घटिया हरकत

क्या बोले दिनेश लाड?

Dinesh Lad
Dinesh Lad

मुंबई की अंडर 19 टीम के कोच और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्रिकेट के गुर सिखाने वाले दिनेश लाड ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत करते हुए कहा, “रोहित शर्मा के सन्यांस पर अभी कुछ कहना मुश्किल है। शायद वो ले भी लें। जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, उसे देखते हुए वह टेस्ट से संन्यास ले भी सकते हैं। मगर मैं यह 100 फीसदी वादा करता हूं कि रोहित शर्मा 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे।”

दमदार रहा है हिटमैन का प्रदर्शन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक 40 साल के हो चुके होंगे। ऐसे में उनके लिए अपनी फिटनेस का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। उन्होंने भारत के लिए खेले 265 एकदिवसीय मुकाबलों में 49.16 की औसत से 10866 रन बनाए हैं, जिसमें 31 शतकीय और 57 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इसके अलावा वनडे और टी20 में भी हिटमैन का रिकॉर्ड काफी दमदार है।

यह भी पढ़ें: ‘अगले मैच से पहले सोचना….’ एकतरफा जीत के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव, बदलाव के दिए संकेत

"