Will Sarfaraz Khan Be Out Of Team India In Bangladesh Series After Poor Performance In Duleep Trophy 2024?

Sarfaraz Khan : भारतीय टीम एक महीने से कोई भी सीरीज नही खेल रही है, टीम इंडिया की अगली शृंखला बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जानी वाली सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। आगामी शृंखला के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ता इस समय खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण के समाप्त होने के बाद स्क्वाड की घोषणा कर सकते है। दलीप ट्रॉफी के पहले दिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का प्रदर्शन बहुत खराब रहा, जिसके बाद से उनको लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है।

Sarfaraz Khan होंगे टीम इंडिया से बाहर?

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले चरण के समाप्त होने के बाद घोषणा कर सकते है। इस बीच टीम के धाकड़ युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे है।

इस दौरान पहले चरण में इंडिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे मैच में वह 35 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद से फैंस के बीच इस बात को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा होने लगी है की धाकड़ खिलाड़ी को चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर सकते है।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश सीरीज में जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम! इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकता है टीम में मौका

डेब्यू सीरीज में किया था कमाल का प्रदर्शन

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इस साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शृंखला में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। इस सीरीज में युवा बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको खूब प्रभावित किया था।

जिसके बाद से यह कहा जाने लगा की यह खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में नियमित तौर पर टीम इंडिया में जगह बनाने में  कामयाब रहेगा। अगर हम इनके डेब्यू सीरीज में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इन्होंने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाएं है, इस दौरान 68 रन की नाबाद पारी इनकी सबसे बड़ी पारी रही है।

यह भी पढ़ें : “घरेलू क्रिकेट खेलों क्योंकि…”, ऋषभ पंत ने कही ऐसी बात कि चिढ़ जाएंगे रोहित-विराट, घरेलू क्रिकेट पर दिया बयान

"