Shashank Singh : आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शशांक सिंह ने इस सीजन अपनी शानदार बल्लेबाजी से धूम मचाई हुई है। उन्होंने कुछ मुकाबलों में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में अपना अहम योगदान निभाया है। शशांक सिंह (Shashank Singh) आईपीएल 2024 के नीलामी के बाद से ही चर्चा का विषय बने हुए है,अब उनको लेकर ऐसी खबरे आ रही है की अगले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
क्या CSK में शामिल होंगे Shashank Singh?
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने शानदार प्रतिभा से सबको खूब प्रभावित कर रहे 32 वर्षीय भारत के शानदार खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) को लेकर ऐसी बातें चल रही है की वह इस सीजन के समाप्ति के बाद के अगले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम में शामिल हो सकते है।
दरअसल आईपीएल सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में अपनी टीम पंजाब को जीत दिलाने के बाद शशांक सिंह ने यह बयान दिया था की,बतौर प्लेयर उनकी भी इच्छा ही है की वह माही भाई के अंदर सीएसके में खेल सके। इस दौरान चेन्नई के सीईओ ने भी शशांक को गले लगाया था,जिसको देखने के बाद फैंस के बीच अभी से कयास लगाए जाने शुरू हो गए है की शशांक सिंह अगले साल सीएसके में शामिल हो सकते है।
ऐसा रहा है आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
भारत के युवा खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बहुत बेहतरीन रहा है,इन्होंने 10 मैचों में 72 की शानदार औसत से 288 रन बनाए है इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी निकली है,जबकि इनका स्ट्राइक रेट 169.41 का रहा है।
इनके बल्ले से कुल 20 चौके और 19 छक्के निकल चुके है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इनके प्रदर्शन को देखने के बाद कुछ प्रशंसक ऐसी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद खेली जाने वाली टी20 शृंखलाओं के भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में शशांक सिंह को मौका देकर भारतीय टीम में डेब्यू कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें ; “वो मेरे पिता हैं..”, 21 साल के इस CSK खिलाड़ी ने एमएस धोनी को बताया अपना पिता! सनसनीखेज बयान देकर चौंकाया