IPL 2025 के बाद पंजाब किंग्स छोडेंगे श्रेयस अय्यर
आईपीएल के इतिहास में अभी तक पंजाब किंग्स जो नहीं कर पाई है, वह श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने कर दिखाया है लेकिन अचानक यह चर्चा तेज हो चुकी है कि अब श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स को छोड़ने वाले हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक श्रेयस अय्यर की मुंबई इंडियंस में जाने की संभावना कैसे तेज हो गई. आधिकारिक रूप से कोई मुहर नहीं लगी है. इसकी चर्चा तब से शुरू है जब पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक मैच खेला गया
तो उस दौरान जब अय्यर (Shreyas Iyer) बाउंड्री पर खड़े थे तो उन्हें आकाश अंबानी के साथ से बातचीत करते देखा गया. आकाश अंबानी भी उनसे कुछ कह रहे थे लेकिन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसे लेकर कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है. इन दोनों के बीच बातचीत को लेकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेजी से चलने लगी है कि अब इस खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस अगला दावा खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है.
30 करोड़ में मुंबई इंडियंस में होंगे शामिल
जिस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन छोड़कर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस सीजन (IPL 2025) पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं, ऐसे में यह माना जा रहा है कि वो अगले सीजन में मुंबई इंडियंस का दामन 30 करोड़ में थाम सकते हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.
फिलहाल देखा जाए तो इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन गुजर रहा है जिसने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में हराकर टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है जो अब पहला क्वालीफायर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इस सीजन दमदार रहा टीम का प्रदर्शन
इस सीजन अगर पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो शुरू से ही टीम का प्रदर्शन दमदार रहा जहां टीम के गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज ने भी हर मैच में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टीम को आज यहां तक पहुंचाया है.
इस वक्त पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पॉइंट्स टेबल में 14 मैच से 9 मैच जीत कर 19 अंकों के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है जिनका सामना पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से किसी एक टीम से हो सकता है, जो इस वक्त फाइनल के काफी करीब नज़र आ रही हैं.
Read Also: 6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी