Will-Team-India-Reach-The-Final-Without-Playing-The-Semi-Finals-Ind-Vs-Eng-Match-Canceled

IND vs ENG: इस विश्व कप में अब तक अजेय रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योंकि आज प्रोविडेंस गुयाना में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे भारतीय टीम के सामने होगी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड़। आज के इस दूसरे सेमिफाइल से पक्का हो जाएगा की कौन सी टीम विश्वविजेता बनने के लिए साउथ अफ्रिका से भिड़ेगी। दर्शकों को पूरी उम्मीद है कि आज रात को होने वाला ये मैच (IND vs ENG) बेहद ही रोमांचक रहने वाला है लेकिन क्या आप जानत हैं कि सेमीफाइनल खेले बिना भी टीम इंडिया सीधा फाइनल का टिकट कटवा सकती है।

मैदान में उतरे बिना ही जीत जाएगी इंडिया

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

विश्वकप में आखिरी बार 2022 के सेमिफाइनल (IND vs ENG) में भारत से भिड़ी इंग्लैंड ने उस मैच में भारत को काफी गहरे जख्म दिए थे। लेकिन इस बार पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में नजर आ रही भारतीय क्रिकेट टीम के लाखों और करोड़ों फैंस को उम्मीद है कि आज टीम इंडिया पिछली हार का बदला सूत समेत वापस लेगी और फाइनल में पहुंचेगी। इसी बीच खबर ये है की भारतीय टीम मैदान में उतरे बिना ही डिफेंडिंग चैंपियंस को धूल चटा सकती है।

जी हां, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज गुयाना में मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। अगर मौसम विभाग की ये संभावना सच साबित होती है और बारिश के कारण ये मैच रद्द हो जाता है तो भारत की सीधा फाइनल में एंट्री हो जाएगी।

बिना खेले फाइनल में पहुंचेगा भारत

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

आज होने वाले दूसरे सेमिफाइनल (IND vs ENG) के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है हालांकि आज के मैच के लिए 250 मिनट एक्स्ट्रा जरूर रखे गए हैं।  पॉइंटस टेबल पर नजर डाले तों ग्रुप ए में भारत 6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है जबकि ग्रुप बी में इंगलैंड 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में अगर आज का मैच (IND vs ENG) बारिश की बली चढ़ जाता है तो दोनों ही टीमों को एक एक अंक मिलेगा। दोनों टीमों को एक एक अंक मिलने से भारत के पास 7 अंक होंगे और इंगलैंड के पास मात्र 5। इस स्तिथी में इंगलिश टीम का एक लगातार दूसरी बार विश्वविजेता बनने का सपना मात्र सपना ही रह जाएगा और भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिर फाइनल खेला जाएगा।

गुयाना में आज हो सकती है बारिश

बड़ी खबर - बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंची टीम इंडिया! रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड का मैच

रिपोर्ट्स की मानें तो गुयाना में आज मैच (IND vs ENG) के दौरान बारिश होना तय है। मौसम विभाग की मानें तो 27 जून को यहां सुबह तेज बारिश होगी और दिन में आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही इस दौरान 10 से 15 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने का भी अंदेशा लगाया गया है। यानी की आज मैच के दौरान बारिश होने के करीब 60 से 70 फीसदी चांस हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुयाना के लोकल टाइमिंग के मुताबिक ये मुकाबला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)।

मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि यहां सुबह के वक्त बारिश के आसार करीब 35 प्रतिशत हैं जबकि दोपहर तक बारिश के चांस करीब 65 फीसद हो सकते हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा की भारत इंग्लेड़ से 2022 की हार का बदला लेकर फाइनल में पहुंचता है या फिर इंद्रदेवता भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाते हैं।

भारत-इंग्लैंड मैच से पहले मचा हंगामा, अचानक हेड कोच ने दिया इस्तीफा, खिलाड़ियों में पसरा मातम

 

"