Will This Player Captain Team India In The World Cup 2027?

Team India :अगले साल फरवरी और मार्च में वनडे प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाना है, इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में दिग्गज रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे, जिसकी घोषणा टी20 विश्व कप 2024 के समाप्त होने के बाद बीसीसीआई सचिव द्वारा की गई थी। अब प्रशंसकों के बीच यह चर्चा बड़ी तेजी से हो रही है विश्व कप 2027 में टीम इंडिया की कप्तानी कौन कर सकता है? आगे इस पर बातचीत करने वाले है।

विश्व कप 2027 में ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान?

Team India
Team India

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। इस दौरान फैंस का यह संभावना व्यक्त कर रहे है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया खिताब अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो इस स्थिति में विश्व कप 2027 तक रोहित शर्मा ही भारत की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते है।

यह भी पढ़ें: 7 जनवरी इन 3 सीनियर खिलाड़ियों के लिए साबित होगा अंतिम दिन, फिर शायद ही पहनेंगे कभी टीम इंडिया की जर्सी

नेतृत्व से किया है सबको प्रभावित

Team India
Team India

भारतीय टीम के मौजूदा टेस्ट एवं वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी से सबको खूब प्रभावित किया है। उनकी कप्तानी में टीम ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर किया है, जबकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने में सफल रही थी। वहीं टी20 विश्व कप 2024 के खिताब पर सफलतापूर्वक कब्जा जमाया। इसके अतिरिक्त आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के कप्तानी में ही 5 बार खिताब जीतने में सफल रही है।

हेड कोच ने भी कही है बड़ी बात

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अपने पहले प्रेस वार्ता के दौरान ही यह बात कही थी की अगर भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की फिटनेस अच्छी होती है तो वह विश्व कप 2027 तक टीम का हिस्सा हो सकते है। इसी वजह से फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की रोहित शर्मा अगले विश्व कप तक भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर होंगे केएल राहुल, अचानक इस टीम ने भेजा ऑस्ट्रेलिया बुलावा

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...