Virat Kohli : हाल ही मे दुबई के कोकाकोला एरेना में आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) आयोजित की गई थी,आईपीएल की इस बार की नीलामी में पिछले सभी नीलामियों के रिकार्ड ध्वस्त हो गए। कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाईजी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया। यह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने वही दूसरी तरफ भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के अन्सोल्ड होने की खबरें चल रही है। आगे हम आपको इस खबर के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
क्या अन्सोल्ड रह गए Virat Kohli?
आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) के बाद सोशल मीडिया पर यह खबरें चल रही है की भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और आरसीबी के लिए आईपीएल खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 की नीलामी में अन्सोल्ड रह गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें दिग्गज विराट कोहली आईपीएल 2024 की नीलामी में शामिल ही नहीं हुए थे,उनको आरसीबी ने पहले ही रिटेन कर दिया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर चल रही यह सभी खबरें गलत है। आईपीएल 2024 में भी विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
विराट कोहली का आईपीएल करियर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है,आईपीएल में उनके आँकड़े शानदार रहे है,वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 237 मैचों की 229 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.24 की औसत से 7263 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 7 शतकीय और 50 अर्धशतकीय पारी खेली है।
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भी बल्लेबाज है। यह आईपीएल में 130 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है। इनकी टीम आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना अभी भी अधूरा है। आरसीबी की टीम की इस बार पूरी कोशिश होगी वह पहली बार आईपीएल खिताब जीत सके।