Will Virat Kohli Be Out Of Team India'S Playing Eleven Due To Poor Performance In T20 World Cup 2024?

Virat Kohli : टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली मौजूदा समय में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है। इस संस्करण में भारतीय दिग्गज बतौर ओपनर एक नए रोल में दिखाई दे रहे है। हालांकि विराट कोहली का फार्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है,उन्होंने मेगा ईवेंट उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है,उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी नाराज है। जबकि फैंस का यह भी कहना की उन्हे आगामी मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।

Virat Kohli प्लेइंग इलेवन से होंगे बाहर?

Virat Kohli
Virat Kohli

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक अपने नाम के अनुसार उम्दा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से विफल रहे है। उन्होंने मेगा ईवेंट में अब तक खेले गए 4 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 29 रन बनाएं है।

जिसको देखते हुए यह कहा जा रहा है की अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी फ्लॉप हो जाते है तो उन्हे आगामी मुकाबलों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेज जा सकता है। विराट कोहली के साधारण प्रदर्शन पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी नाखुश दिखाई दिए। वह उम्मीद कर रहे है की अगले मैच में विराट कोहली जल्द अपने बल्ले से कमाल कर सकते है।

यह भी पढ़ें : पैसों के लिए बाबर आजम समेत 3 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से लिया संन्यास! अब कनाडा के लिए खेलते हुए आएंगे नजर

फैंस को विराट कोहली से है बड़ी उम्मीदें

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने में पूरी तरह से असफल रहे है। उनके बल्ले से 4 पारियों में सिर्फ 29 रन निकले है,जिसमें 24 रन उनका सबसे बेस्ट स्कोर रहा है।

इस दौरान फैंस यह उम्मीद कर रहे है की टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के विरुद्ध एक बड़ी पारी खेलकर अपने फार्म हासिल कर लें। फैंस का यह कहना है कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट का बड़े मुकाबलों से पहले फार्म में लौटना जरूरी है।

यह भी पढ़ें :T20 World Cup 2024 में भारत की हार तय! इन तीन खिलाड़ियों की वजह से होना पड़ेगा टूर्नामेंट में शर्मसार 

"