Will Virat Kohli Become The Captain Of Rcb Again After Ipl 2024?

Virat Kohli : आईपीएल 2024 में फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ रहा था। टीम ने इस सीजन के पहले 8 मैचों में से 7 मुकाबले गवां दिए थे, जिसके बाद से आरसीबी की टीम इस सीजन प्लेऑफ के दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुँच गई लेकिन अगले 5 मैचों में लगातार जीत के बाद टॉप-4 में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखे हुए है। इस दौरान भारतीय टीम के एक पूर्व क्रिकेटर ने अगले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपने की बात कही है।

क्या Virat Kohli फिर से बनेंगे RCB के कप्तान?

Virat Kohli
Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम की आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ़ में पहुँचने की संभावना अभी भी बनी हुई है। शुरुआती चरण में टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था, जिसके कारण टीम बिल्कुल बाहर होने के कगार पर पहुँच गई थी। अब एक के बाद एक 5 मैच जीतने के बाद टीम की उम्मीद बनी हुई है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का यह मानना है की अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम इस साल टॉप-4 में जगह बनाने में असफल हो जाती है तो अगले सीजन टीम प्रबंधन को विराट कोहली को एक बार फिर से कप्तान बनाने पर विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 से बाहर होने के बावजूद शुभमन गिल ने जीता दिल, GT vs KKR मैच रद्द होने पर किया ये काम, आप भी करेंगे सलाम

चेन्नई से होगी अंतिम लड़ाई

Rcb Vs Csk
Rcb Vs Csk

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम का अंतिम मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाना है,जो 18 मई को बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेला जाना है। इस सीजन प्लेऑफ़ में पहुँचने के लिए आरसीबी के लिए इस मैच को जितना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही टीम को यह उम्मीद करनी होगी की लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बचे हुए अंतिम मुकाबलों के परिणाम का इंतजार करना होगा।

शानदार फार्म में है विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

आईपीएल 2024 ((IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे है, ऐसे में प्रशंसकों का यह कहना है की 18 मई को चेन्नई के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच में उनका बल्ला चलता है तो मुकाबले में आरसीबी की जीत हो सकती है। विराट कोहली ने इस सीजन 13 मैचों में 66.10 की औसत से 661 रन बनाएं है।

यह भी पढ़ें : तेज प्रताप यादव के सिर पर चढ़ा चुनाव का बुखार, अपनी ही पार्टी के नेताओं की कर दी जमकर धुनाई, वायरल हुआ VIDEO 

"