Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसा माना जा रहा है की चैंपियंस ट्राफी 2025 के बाद वह एकदिवसीय प्रारूप से भी संन्यास का ऐलान कर सकते है। इसके पीछे टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को वजह बताया जा रहा है। फैंस के मध्य इस तरह की चर्चा चल रही है।
क्या Virat Kohli वनडे से भी लेंगे संन्यास?
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब भारतीय टीम (Team India) के नए हेड कोच बन चुके है, उनके मुख्य कोच बनने के बाद से ही इस बात की चर्चा बहुत तेजी से चल रही है की भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान को मेजबानी में प्रस्तावित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के बाद विराट कोहली भी सन्यास का ऐलान कर सकते है।
फैंस के बीच यह चर्चा बहुत तेजी से चल रही है, फैंस का यह कहना है की अपनी बढ़ती हुई उम्र और साल 2027 में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सन्यास का ऐलान कर सकते है। फैंस का यह भी कहना है की टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी यही चाहते होंगे की चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025के बाद विराट कोहली के साथ – साथ कप्तान रोहित शर्मा,रविंद्र जडेजा तथा मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी सन्यास का ऐलान कर युवा खिलाड़ियों को मौका दें।
यह भी पढें : ZIM vs IND: जायसवाल और गिल के उड़ाया हरारे में गर्दा, ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर सीरीज में बनाई 3 -1 की अजेय बढ़त
वनडे फॉर्मेट में रहा है शानदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Team India) के ग्रेट बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे क्रिकेट में आंकड़े बड़े जबरदस्त रहे है,उन्होंने 292 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 280 पारियों में 58.67 की औसत से 13848 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 72 अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी है,जबकि 50 बार शतकीय पारी खेलने में भी सफल रहे है जो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 183 रनों की नाबाद पारी इनकी सबसे बड़ी पारी रही है। फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 इनका वनडे फॉर्मेट में अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है।
यह भी पढ़ें : कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने BCCI से लिया पंगा, इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए बोर्ड से की बगावत