With Senior Players Out, Young Players Will Get A Chance In Ipl 2024.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बड़ी और मुश्किल क्रिकेट लीग माना जाता है। यहां 10 टीमें लगभग 2 महीने तक ख़िताब जीतने की मेहनत करती हैं, लेकिन इनमें से केवल एक टीम को ट्रॉफी नसीब हो पाती है। इसी क्रम में अब आईपीएल का अगला सीजन (IPL 2024) 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है।

ख़िताब अपने नाम करने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी – अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी बीच कुछ खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 से नाम वापस लेने की भी खबर सामने आ रही है, जिससे टीमों को बड़ा झटका लगा है। मगर दूसरी तरह कुछ युवा खिलाड़ियों के किस्मत के दरवाजे भी खुल गए हैं।

ये धाकड़ खिलाड़ी हुए IPL 2024 से बाहर

Ipl 2024 Trophy
Ipl 2024 Trophy

टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही कई सारी टीमों के धाकड़ खिलाड़ी अलग – अलग कारणों ने टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गुजरात टाइटंस के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉनवे, राजस्थान रॉयल्स के प्रसिद्ध कृष्णा और दिल्ली कैपिटल्स के हैरी ब्रूक एवं लुंगी एंगीडी का आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर होना तय हो चुका है।

इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आईपीएल के नियमों के मुताबिक फ्रेंचाइजियां अपने खेमे में इनके विकल्प के रूप में अन्य खिलाड़ियों को जोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले 21 साल के इस विदेशी बल्लेबाज पर खेला दांव, इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस

युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका

Ipl Trophy
Ipl Trophy

आईपीएल के नियमों के मुताबिक हर फ्रेंचाइजी के पास न्यूनतम 18 और अधिकतम 24 खिलाड़ियों का पूल होना चाहिए। अर्थात तीनों के पास टूर्नामेंट से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में अन्य खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने की छूट होती है।

ऐसे में माना जा रहा है कि कई सारे युवा खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजियां विकल्प खिलाड़ी के रूप में अपने साथ जोड़ सकती है। इससे टीमों को नेट्स पर अभ्यास करने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी तो मिल ही जाएंगे, साथ ही युवा खिलाड़ियों को दुनिया भर के बेस्ट खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाने का फैसला सही या गलत? IPL 2024 से पहले जानिए पूरा समीकरण

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...