Wives Of These 3 Cricketers Were Pregnant Before Marriage

2.किरोन पोलार्ड

Kieron Pollard And Jenna
Kieron Pollard And Jenna

वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज क्रिकेटर (Cricketers) किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) भी उन्ही क्रिकेटरों (Cricketers) की लिस्ट में शामिल है,जिनकी पत्नियाँ शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी पत्नी जेना (Jenna) को 7 वर्षों तक डेट किया,उसके बाद 2012 में शादी की थी। किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और जेना (Jenna) का बेटा जिसका नाम दोनों ने केडेन पोलार्ड रखा है।

किरोन पोलार्ड  के बेटे का जन्म उनकी शादी से पहले ही हो गया था। किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की पत्नी जेना (Jenna) एक बिजनेस वुमन है,जो त्रिनिदाद में केजे स्पोर्ट्स तथा एक्सेसरीज़ लिमिटेड ( KJ sports and Accessories Ltd) का संचालन करती है।

यह भी पढ़े,,,”नंबर-4 की समस्यां हुई खत्म”, बल्लेबाजी से जय शाह ने मचाया कोहराम, तो फैंस बोले-अय्यर और केएल राहुल की जगह खिलाओ

"