टी20 वर्ल्ड कप 2023 और ट्राई सीरीज़ के लिए हुआ Team India का ऐलान, हरमनप्रीत कौर बनी कप्तान, तो उप कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगी स्मृति मंधाना
 टी20 वर्ल्ड कप 2023 और ट्राई सीरीज़ के लिए हुआ Team India का ऐलान, हरमनप्रीत कौर बनी कप्तान, तो उप कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगी स्मृति मंधाना

 टी20 वर्ल्ड कप 2023 और ट्राई सीरीज़ के लिए हुआ Team India का ऐलान, हरमनप्रीत कौर बनी कप्तान, तो उप कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगी स्मृति मंधाना

Women’s T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही BCCI ने वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली ट्राई सीरीज़ के लिए भी टीम इंडिया (Team India) की घोषणा की है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी, 2023 से होने वाली है। जिसमें टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी, 2023 को खेलेगी। जबकि ट्राई सीरीज़ का आगाज 19 जनवरी से होगा। आइए तो इस आर्टिकल के जरिये जानते है कि आखिर भारतीय टीम का स्क्वाड कैसा है….

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

 टी20 वर्ल्ड कप 2023 और ट्राई सीरीज़ के लिए हुआ Team India का ऐलान, हरमनप्रीत कौर बनी कप्तान, तो उप कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगी स्मृति मंधाना
टी20 वर्ल्ड कप 2023 और ट्राई सीरीज़ के लिए हुआ Team India का ऐलान, हरमनप्रीत कौर बनी कप्तान, तो उप कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगी स्मृति मंधाना

दरअसल, टीम इंडिया वर्ल्ड में ग्रुप-2 में मौजूद है। इसी ग्रुप में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, पाकिस्तान और आयरलैंड शामिल है। दोनों ही ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 फरवरी, 2023 को आखिरी कड़ी को पार कर के गई दो टीमों के बीच केप टाउन में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि, इस टूर्नामेंट के लिए हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाया गया है तो वहीं उप कप्तान की भूमिका में स्मृति मंधाना दिखाई देंगी।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड

 टी20 वर्ल्ड कप 2023 और ट्राई सीरीज़ के लिए हुआ Team India का ऐलान, हरमनप्रीत कौर बनी कप्तान, तो उप कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगी स्मृति मंधाना
टी20 वर्ल्ड कप 2023 और ट्राई सीरीज़ के लिए हुआ Team India का ऐलान, हरमनप्रीत कौर बनी कप्तान, तो उप कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगी स्मृति मंधाना

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
रिजर्व- सब्भीनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल

पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ- 12 फरवरी: केप टाउन.
दूसरा मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ- 15 फरवरी: केप टाउन.
तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ- 18 फरवरी: पोर्ट एलिजाबेथ.
चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ- 20 फरवरी: पोर्ट एलिजाबेथ.

ट्राई सीरीज़ के लिए भारतीय टीम सक्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, शुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे.

ट्राई सीरीज़ के लिए ऐसा है पूरा शेड्यूल

सीरीज़ का पहला मैच 19 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.
सीरीज़ का दूसरा मैच 21 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.
सीरीज़ का तीसरा मैच 23 जनवरी- भारत बनाम वेस्टइंडीज: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.
सीरीज़ का चौथा मैच 25 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.
सीरीज़ का पांचवां मैच 28 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.
सीरीज़ का छठा मैच वेस्टइंडीज बनाम भारत: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.
सीरीज़ का फाइनल मैच- 2 फरवरी: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.

 

यह भी पढ़िये : VIDEO: नेपाल लीग में अर्जुन सऊद की विकेटकीपिंग देख धोनी की याद हुई ताजा, एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर पूर्व कप्तान को ठोका सलाम

भारत पहुंचते ही एयरपोर्ट पर गुम हुआ मोहम्मद सिराज का बैग, तो गुस्से में बौखलाए तेज गेंदबाज ने एयरलाइन्स को लगाई जमकर फटकार|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...